भारत के ऑपरेशन सिंदूर ने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया है. हर जगह इस एयरस्ट्राइक की चर्चा हो रही है. इस हमले में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को स्वाहा कर दिया था. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की इस कार्रवाई का इंतजार देश का हर एक शख्स कर रहा था. अब इस हमले के बाद देश में देशभक्ति और जोश का माहौल है. वहीं अब इस टाइटल पर फिल्म बनाने वालों का तांता लग गया है. कई फिल्ममेकर्स ने ऑपरेशन सिंदूर टाइटल के लिए आवेदन किया था. ऐसे में किसे ये टाइटल मिलेगा ये आने वाला वक्त बताएगा.

दरअसल फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने इंडिया टुडे से इस बात की पुष्टि की है कि, 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने जो ऑपरेशन सिंदूर चलाया है, इसके टाइटल के लिए कई फिल्ममेकर्स ने आवेदन किया था. उन्होंने बताया कि करीब 15 फिल्म निर्माताओं और स्टूडियो ने इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन में अपने आवेदन भरा है.

आगे इंडिया टुडे ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि जब भी कोई बड़ी राष्ट्रीय घटना होती है, तो फिल्म निर्माता टाइटल पर अपना हक जताते हैं. भले ही कोई फिल्म न बने, लेकिन टाइटल का रेजिस्ट्रेशन करा लिया जाता है.

ये भी पढ़ें: Fawad-Mahira ने उगला भारत के खिलाफ जहर, भड़का AICWA, यूंं निकाली सारी हेकड़ी

यही नहीं अशोक पंडित ने भी इंडिया टुडे से कहा 'मैंने ऑपरेशन सिंदूर टाइटल रेजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदन किया है. इस टॉपिक पर कोई फिल्म बनेगी या नहीं, यह अभी भी दूर की कौड़ी है, लेकिन फिल्म निर्माता और निर्माता के रूप में, हम अक्सर कुछ दिलचस्प होने पर शीर्षक पंजीकृत करते हैं - यह पहला और महत्वपूर्ण कदम है, क्योंकि शीर्षक के बिना, आप फिल्म की योजना भी शुरू नहीं कर सकते.'

ये भी पढ़ें: थिएटर्स में नहीं अब OTT पर रिलीज होगी राजकुमार राव की Bhool Chuk Maaf, इस कारण मेकर्स ने बदला प्लान

बता दें कि उरी, बॉर्डर, शेरशाह, LOC कारगिल या फाइटर जैसी तमाम फिल्में युद्ध पर बन चुकी हैं. इसकी सफलता के चलते हर फिल्ममेकर को युद्ध वाली फिल्में पसंद आती हैं. ये फिल्में कमाई के मामले में काफी आगे निकल जाती हैं और हर देशवासी को पसंद आती हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Operation Sindoor india Pakistan war Indian Army strike pahalgham attack film title registration starts pm modi masood azhar
Short Title
'Operation Sindoor' से कौन उड़ाएगा पाकिस्तान की धज्जियां, टाइटल के लिए मची होड़
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Operation Sindoor
Caption

Operation Sindoor

Date updated
Date published
Home Title

'Operation Sindoor' से कौन उड़ाएगा पाकिस्तान की धज्जियां, टाइटल के लिए मची होड़, फिल्म मेकर्स लगे कतार में

Word Count
398
Author Type
Author