भारत और पाकिस्तान के बीच इन दिनों लगातार तनाव देखने को मिल रहा है. इस बीच भारत ने 7 मई को पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) चलाया था, जिसके बाद अब बॉलीवुड में भी इसपर फिल्म बनने वाली है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही ऐसी खबरें आ रही हैं कि बॉलीवुड फिल्म निर्माता भारतीय सशस्त्र बलों के बहादुर मिशन से इंस्पायर होकर एक फिल्म बनाने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. इस बीच ऑपरेशन सिंदूर का पहला पोस्टर भी सामने आ गया है, जिसे देख लोग काफी हैरान हो रहे हैं. पहलगाम आतंकी हमले के बदले की कहानी बयां करेगी ये फिल्म. इस मूवी को जैकी भगनानी के चचेरे भाई विक्की भगनानी (Vicky Bhagnani) और निक्की भगनानी (Nicky Bhagnani) तैयार करने वाले हैं. 

फिल्म ऑपरेशन सिंदूर का पहला पोस्टर शुक्रवार देर रात ऑनलाइन जारी किया गया है. पोस्टर में युद्ध के मैदान में एक महिला सेना अधिकारी खड़ी है, जो कि अपने माथे पर सिंदूर लगाते हुए दिख रही है. कई पपराजी ने इसका पोस्टर शेयर किया है और विरल भियानी ने अपने इंस्टाग्राम पर इसका पोस्टर डाला है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, '' निकी विक्की भगनानी फिल्म्स और द कंटेंट इंजीनियर भारत की सबसे बहादुर स्ट्राइक आधारित फिल्म ऑपरेशन सिंदूर के लिए एक साथ काम कर रहे हैं. फिल्म का डायरेक्शन उत्तम माहेश्वरी करेंगी.

यह भी पढ़ें- 'आखिरी बार कॉल किया', Pakistan हमले के बाद Jammu से आया Samay Raina के पिता का फोन, इमोशनल हुए कॉमेडियन

लोगों ने जताई नाराजगी

वहीं, फिल्म की लीड एक्ट्रेस को अभी तक फाइनल नहीं किया गया है और यह पोस्टर एआई जनरेटेड आर्टवर्क की तरह दिखता है. इस पोस्टर पर लोग कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, '' एआई द्वारा निर्मित पोस्टर के साथ चल रहे युद्ध का मज़ाक उड़ाना, यह सबसे भयावह है. दूसरे ने लिखा, '' शर्म करो यार वॉर चल रहा है. एक और यूजर ने लिखा, '' अभिनेताओं और मशहूर हस्तियों में सार्वजनिक रूप से कुछ भी कहने की हिम्मत नहीं है और वे सिर्फ इस पर एक फिल्म बनाकर पैसा कमाना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें- India-Pakistan विवाद के चलते Arijit Singh ने पोस्टपोन किया Abu Dhabi कॉन्सर्ट, जारी किया बयान

क्या है ऑपरेशन सिंदूर

भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत देर रात की गई स्ट्राइक की पुष्टि की और एक बयान जारी किया, जिसके बयान में कहा गया, '' थोड़ी देर पहले भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर में आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाया गया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई है और निर्देशित किया गया. कुल मिलाकर 9 साइटों को निशाना बनाया गया, जिसमें 100 आतंकी मारे गए. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Operation Sindoor First Poster Out Film On Pahalgam terror Attack Revenge Ai Photo Makes Netizens Angry
Short Title
Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले के बदले की कहानी बयां करेगा 'ऑपरेशन सिंदूर'
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Operation Sindoor
Caption

Operation Sindoor

Date updated
Date published
Home Title

Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले के बदले की कहानी बयां करेगा 'ऑपरेशन सिंदूर', देखें फिल्म का फर्स्ट पोस्टर
 

Word Count
478
Author Type
Author