19 दिसंबर को अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) 40 साल की हो गई हैं. इस दिन एक्ट्रेस ने अपना बर्थडे  सेलिब्रेट किया और इस मौके पर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की है, जिसमें उनकी परिवार और अपनी बचपन की यादें हैं. रील अपलोड होती ही उनके फैंस समेत कई लोगों ने बधाई दी है. इस बीच अंकिता के एक्स लवर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बहन श्वेता सिंह (Shweta Singh) ने भी उनके पोस्ट पर कमेंट किया है. 

अंकिता ने रील शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- हर साल पिछला साल की तुलना में थोड़ा ज्यादा एपिक था. यहां ज्यादा हंसी, सबक और चमक है और मैं अपनी मां और अपने पा को नहीं भूल सकती. मां आप मेरी चट्टान हैं, मेरी सबसे बड़े चीयरलीडर और मेरा दिल. और पापा भले ही आप यहां नहीं है, मैं जो कुछ भी करती हूं, हर कदम में आप हैं, आज आपको कुछ ज्यादा ही याद कर रही हूं, लेकिन हमेशा अपने साथ रखती हूं. 

इसके अलावा अंकिता ने अपने एक पोस्ट में सास का दिया हुआ नोट भी शेयर किया है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- वह मैसेज ही सब कुछ था. मेरा दिन बनाने के लिए थैंक्यू मम्मा. इस पोस्ट पर प्रियंका ने कमेंट करते हुए लिखा कि उन्हें हमेशा एसएसआर का प्यार और ब्लेसिंग मिलेंगी. श्वेता ने लिखा- जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं, माय डियर. आशा है कि आप हमेशा खुश और स्वस्थ रहेंगी. भाई का प्यार और आशीर्वाद भी हमेशा आपके साथ है.

अंकिता-सुशांत ने किया था डेट

बता दें कि अंकिता लोखंडे और दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने टीवी शो पवित्र रिश्ता में काम किया था. शो के दौरान ही दोनों ने डेटिंग शुरू कर दी थी और कपल का रिश्ता छह साल तक चला था. वहीं, सुशांत के निधन के बाद अंकिता अक्सर ही उनके बारे में बात करते हुए नजर आई हैं. एक्ट्रेस ने बिग बॉस 17 के घर में भी कई बार सुशांत का जिक्र किया था. 

जल्द इस सीरीज में आएंगी नजर

काम को लेकर बात करें, तो वह आखिरा बार रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर में नजर आई थीं. इसके बाद वह जल्द ही आम्रपाली सीरीज में नजर आएंगी. यह 2025 में रिलीज हो सकती है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
On Ankita Lokhande Birthday Sushant Singh Rajput Sister Shweta Singh Wishes Her Know What She Said
Short Title
Sushant Singh Rajput की बहन ने लुटाया Ankita Lokhande पर प्यार, एक्ट्रेस के बर्थ
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ankita Lokhande, Sushant Singh Rajput
Caption

Ankita Lokhande, Sushant Singh Rajput

Date updated
Date published
Home Title

Sushant Singh Rajput की बहन ने लुटाया Ankita Lokhande पर प्यार, एक्ट्रेस के बर्थडे पर कही ये बात
 

Word Count
417
Author Type
Author