डीएनए हिंदी: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ओह माय गॉड 2 (Oh My God 2) पर रिलीज से पहले खतरा मंडरा रहा है. फिल्म के पोस्टर से लेकर टीजर पर जमकर बवाल मचा था. बीते दिनों खबर थी कि सेंसर बोर्ड (OMG 2 Censor board) ने फिल्म पर रोक लगा दी है. वहीं अब आदिपुरुष जैसी स्थिति से बचने के लिए सीबीएफसी यानी सेंसर बोर्ट ओएमजी 2 की रिलीज से पहले हर जरूरी सावधानी बरत रहा है. कहा जा रहा है कि बोर्ड ने फिल्म में 20 सीन को काटने को कहा है. साथ ही फिल्म को एडल्ट सर्टिफिकेट दिया गया है.
फिल्म ओह माय गॉड 2 रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है. अमित राय के निर्देशन में बनी ये फिल्म केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के रडार पर है. 11 अगस्त को स्क्रीन पर आने वाली फिल्म की हाल ही में सीबीएफसी की रिवाइजिंग कमेटी (आरसी) ने समीक्षा की थी. खबरों की मानें तो सेंसर बोर्ड ने फिल्म में बड़े बदलाव की मांग की है.
बोर्ड ने इसके कुछ सीन को थोड़ा विवादास्पद पाया है. फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड ने मेकर्स से 20 सीन काटने को कहा है, जिसमें ऑडियो और वीडियो भी डिलीट करना शामिल है. इसके अलावा, उन्होंने फिल्म को केवल एडल्ट सर्टिफिकेट भी दिया है.
ये भी पढ़ें: OMG 2 Teaser: 'इस 1 सीन ने बचा लिया Akshay Kumar का करियर', जानें सोशल मीडिया पर ऐसा क्यों बोल रहे लोग?
एक करीबी सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया कि कुल मिलाकर बोर्ड ने 20 सीन को काटने के लिए कहा है और इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस फैसले से निर्माता खुश नहीं हैं क्योंकि उनका मानना है कि सीन काटने से ये फिल्म के सार को प्रभावित करेगा. साथ ही उन्हें फिल्म के लिए 'ए' सर्टिफिकेट भी मंजूर नहीं है.
ये भी पढ़ें: OMG 2: Akshay Kumar की एक और फिल्म पर रिलीज से पहले मंडराया खतरा, सेंसर बोर्ड ने लगाई रोक
फिल्म की बात करें तो इसमें अक्षय के अलावा यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का पहला पार्ट 2012 में रिलीज हुआ था जिसमें अक्षय के साथ परेश रावल लीड रोल में थे. इस फिल्म में अक्षय ने भगवान कृष्ण का रोल किया था. इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की थी. अब पार्ट 2 में अक्षय भगवान शिव का रोल निभाने वाले हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अक्षय कुमार की फिल्म पर नई आफत, ओह माय गॉड 2 को सेंसर बोर्ड ने बताया 'एडल्ट'