सोनू सूद (Sonu Sood) की निर्देशित और लिखित फतेह (Fateh) शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फतेह साइबर क्राइम की अंधेरी दुनिया पर आधारित है. यह एक हाई ऑक्टेन एक्शन ड्रामा फिल्म है. फतेह में सोनू सूद अहम रोल में नजर आ रहे हैं और इसके अलावा उनके साथ जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) , विजय राज (Vijay Raaz) और नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) भी दिखाई देंगे.
फतेह फिल्म में बॉलीवुड एक्टर्स के अलावा बिग बॉस 18 का एक कंटेस्टेंट भी नजर आने वाला है. एक्शन थ्रिलर में एक सीक्वेंस में रजत दलाल, विवियन डीसेना, करण वीर मेहरा नहीं बल्कि दिग्विजय राठी नजर आएंगे. दिग्विजय राठी ने फिल्म की शूटिंग नहीं की है. वह एमटीवी रोडीज कर्म या कांड में कंटेस्टेंट में से एक थे, जिसे सोनू सूद ने होस्ट किया था. सूद ने 2023 में एडवेंचर रियलिटी शो फतेग से दिग्विजय का शॉट लिया है.
यह भी पढ़ें- CM बनने वाले थे Sonu Sood, मिल गया था ऑफर, फिर क्या हुआ, क्यों किया इनकार?
दिग्विजय ने शेयर किया वीडियो
रविवार को दिग्विजय ने अपनी आने वाली फिल्म का प्रमोशन करते हुए सोनू के साथ एक रील शेयर की है. वीडियो में दोनों फिल्म का एक फेमस डायलॉग किरदार ईमानदार रखना, जनाजा शानदार निकलेगा कहते हुए नजर आ रहे हैं. क्लिप के साथ दिग्विजय ने लिखा, '' सोनू सर के आसपास केवल पॉजिटिव भावनाएं है. फतेह इस शुक्रवार को रिलीज हो रही है. वहीं, मीडिया से बात करते हुए भी सोनू सूद ने खुलासा किया था कि दिग्विजय फतेह में नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें- 'ये मुश्किल है', 3 घंटे तक एयरपोर्ट पर फंसे रहे Sonu Sood, बावजूद इसके क्रू को किया सपोर्ट
दिग्विजय राठी थे बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट
बता दें कि दिग्विजय राठी बिग बॉस 18 में 29वें दिन बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट पहुंचे थे. उन्होंने अपने गेम से दर्शकों को काफी इंप्रेस किया था और वोटिंग रुझानों में टॉप 5 कंटेस्टेंट में शामिल हुए थे. लेकिन 76वें दिन वह घर के सदस्यों के कारण बाहर हो गए थे. सोनू सूद 91वें दिन बिग बॉस के घर के अंदर आए. रविवार 5 जनवरी को अपनी निर्देशित फिल्म फतेह के प्रचार के लिए वह शो के अंदर पहुंचे थे.
सलमान खान और महेश बाबू ने दी सोनू सूद को शुभकामनाएं
सोमवार 6 जनवरी को सलमान खान और महेश बाबू ने फतेह का दूसरा ट्रेलर लॉन्च किया. सोनू सूद ने 2005 की तेलुगु एक्शन हिट अथाडु में महेश बाबू के साथ और 2010 की ब्लॉकबस्टर दबंग में सलमान खान के साथ काम किया था. दोनों सुपरस्टार्स ने अपने अपने सोशल मीडिया पर ट्रेलर शेयर किया है और सोनू सूद को उनकी फिल्म के लिए शुभकामनाएं दी हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Karan Veer, Rajat या Vivian नहीं, Sonu Sood की Fateh में ये Bigg Boss 18 कंटेस्टेंट आएगा नजर