डीएनए हिंदी: शाहरुख खान(Shah Rukh Khan) ने बॉलीवुड में तमाम सुपरहिट फिल्में दी हैं. जिसमें से एक उनकी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे (Dilwale Dulhania Le Jayenge)
भी है. शाहरुख खान और काजोल(Kajol) की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी. फिल्म के गाने और डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर चढ़े रहते हैं. वहीं, इस फिल्म से शाहरुख काजोल की जोड़ी भी सुपरहिट हो गई थी. दोनों की केमिस्ट्री को लोगों ने काफी पसंद किया था. हालांकि क्या आप जानते हैं कि दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे के राज के लिए शाहरुख खान मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे. चलिए जानते हैं कि शाहरुख खान से पहले मेकर्स किसे कास्ट करने वाले थे और किन कारणों से ऐसा नहीं हो पाया था. 

दरअसल, फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में राज के किरदार के लिए आदित्य चोपड़ा की पहली पसंद शाहरुख खान नहीं थे. रिपोर्ट के अनुसार आदित्य ने पहले सोचा था कि फिल्म में सैफ अली खान राज की भूमिका निभाने के लिए बेस्ट होंगे और उन्हें यह रोल ऑफर भी किया गया था. हालांकि अनअवेलेबिलिटी और डेट्स के कारण सैफ अली खान ने इस ऑफर को ठुकरा दिया था. 

ये भी पढ़ें- 'Shahrukh Khan ने बर्बाद की मेरी लव लाइफ...', Swara Bhaskar ने किंग खान को लेकर क्यों कही ये बात

हॉलीवुड एक्टर को लेकर भी आदित्य चोपड़ा ने किया था विचार

वहीं, सैफ अली खान ही नहीं, रिपोर्ट्स के अनुसार आदित्य ने राज मल्होत्रा के रोल के लिए हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज पर भी विचार किया था. जिससे फिल्म को एक इंडो अमेरिकन ट्विस्ट मिल सकता था. हालांकि उनके पिता यश चोपड़ा ने सुझाव को खारिज कर दिया और कहानी पर दोबारा काम करना पड़ा था. 

शाहरुख खान ने रोमांटिक फिल्मों पर कही थी ये बात

फिल्म के लिए सैफ अली खान के द्वारा ऑफर ठुकराने के बाद शाहरुख खान को ये ऑफर दिया गया था. हालांकि किंग खान ने 4 बार फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया था. डीडीएलजे के सेट पर बनी डॉक्यूमेंट्री में शाहरुख खान ने खुलासा किया था मैं कभी भी रोमांटिक रोल नहीं करना चाहता था, क्योंकि दब मैं फिल्मों में आया तब मैं 26 साल का था. आम तौर पर रोमांटिक फिल्मों का मतलब होता कि आप कॉलेज से शुरुआत करते हैं और फिर रोमांस की ओर बढ़ते हैं और फिर किसी लड़की के लिए साथ भाग जाते हैं या किसी लड़की के साथ आत्महत्या कर लेते हैं. मुझे लगा कि मैं रोमांटिक हीरो बनने के लिए बहुत बूढ़ा हो गया हूं. 

ये भी पढ़ें- Shah Rukh Khan: रोमांस छोड़ अब एक्शन करते नजर आएंगे किंग खान! बोले- मैं Mission Impossible जैसी फिल्में करना चाहता हूं

शाहरुख खान को मिली थी धमकी

वहीं, मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया था यश चोपड़ा बॉर्डरलाइन ने शाहरुख खान को डीडीएलजे करने के लिए धमकी दी थी और कहा था अगर आप इंडस्ट्री में बने रहना चाहते हैं तो आपको स्क्रीन पर रोमांटिक रोल करने होंगे. 

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में इन कलाकारों ने किया एक्ट

हालांकि सभी जानते हैं कि फिल्म डीडीएलजे बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. यह फिल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी. फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. इसके गाने भी लोगों को काफी पसंद आए थे. फिल्म में शाहरुख खान और काजोल के अलावा अनुपम खेर, अमरीश पुरी, फरीदा जलाल, परमीत सिंह, ,मंदिरा बेदी जैसे एक्टर्स ने अहम भूमिका अदा की थी.

जल्द ही इस फिल्म में नजर आएंगे शाहरुख 

शाहरुख खान के काम को लेकर बात की जाए तो हाल ही में वो फिल्म जवान में नजर आए थे, जो कि बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है. इसके अलावा वो जल्द ही राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में दिखाई देंगे. जिसमें उनके साथ तापसी पन्नू नजर आएंगी और यह फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Not Shah Rukh Khan but Saif Ali Khan Was The First Choice Of Aditya Chopra For Dilwale Dulhania Le Jayenge
Short Title
DDLJ के लिए Shah Rukh Khan नहीं ये एक्टर था Aditya Chopra की पहली पसंद, इस कारण
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Dilwale Dulhania Le Jayenge
Caption

Dilwale Dulhania Le Jayenge 

Date updated
Date published
Home Title

DDLJ के लिए शाहरुख खान नहीं ये एक्टर था मेकर्स की पहली पसंद, इस कारण ठुकराया था ऑफर

Word Count
665