साल 2013 में आई हिट फिल्म 'रांझणा' का सीक्वेल 'तेरे इश्क में' का नया टीजर सामने आ गया है. इस टीचर में साउथ अभिनेता धनुष एक आशिक की भूमिका में नजर आ रहे हैं. लंबी दाढ़ी, सिगरेट का धुआं और हाथ में एक कांच की बोतल लिए अभिनेता दिखाई दे रहे हैं. इस टीजर के बैकग्राउंड में जो रहस्मयी फीमेल वॉइस है, उसको लेकर फैंस के मन में उत्सुकता है कि आखिर ये आवाज है किस अभिनेत्री की. हालांकि, टीजर के बैकग्राउंड में किस अभिनेत्री की आवाज है, उसका खुलासा मेकर्स कल यानी 28 जनवरी को करेंगे. 

...तो टीजर में क्या है खास?
तेरे इश्क में इस बार कुंदन का किस्सा नहीं बल्कि शंकर की कहानी होगी. एक मिनट 29 सेकंड के इस टीजर में धनुष कांच की बोतल लिए सड़क पर दौड़ते नजर आ रहे हैं. बैकग्राउंड में उनका डायलॉग चल रहा है जिसमें वो कहते हैं.. 'तेरे हाथ की मेहंदी मुझमें चोट बनकर उभर आती है, तेरे माथे की बिंदी मेरे हाथों की लकीरें खा जाती हैं.. मौत के सिंदूर से क्या हर बार मेरी सांस और मेरी धड़कनों को रोकोगे, पिछली बार कुंदन था जो मान गया.. पर इस बार शंकर को कैसे रोकोगे?' टीजर के अंत में एक फीमेल वॉइस ओवर भी सुनाई देता है. लड़की कहती है- 'शंकर इश्क में बस लड़के ही मरते हैं क्या? कुछ लड़कियां भी कलेजा रखती हैं जान देने का...'

फैंस को बेसब्री से इंतजार
हिमांशु शर्मा और नीरज यादव द्वारा लिखित इस फिल्म का निर्माण कलर येलो प्रोडक्शंस के बैनर तले किया जा रहा है. धनुष की इस फिल्म को निर्देश आनंद ने किया है. फिल्म का प्रोडक्शन में आनंद के साथ हिमांशु शर्मा, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार शामिल हैं. फिल्म में संगीत एआर रहमान ने दिया है. बता दें, फिल्म का निर्माण अक्तूबर 2024 में शुरू होना था और 2025 में इसे सिनेमाघरों में रिलीज करने की योजना थी और अब जनवरी, 2025 में 'तेरे इश्क में' का टीजर आया है फैंस की बेसब्री बढ़ गई है. 


यह भी पढ़ें- Dhanush ने Nayanthara की डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ भेज दिया लीगल नोटिस, भड़कीं एक्ट्रेस, यहां जानें क्या है पूरा मामला


 

 

टी सीरीज के यूट्यूब चैनल पर आए इस टीजर में फैंस के भर-भर कर कमेंट आ रहे हैं. टीजर देखकर फैंस के रोंगटे खड़े हो गए हैं. एक प्रशंसक ने कमेंट किया कि बैकग्राउंड में सोनम कपूर की आवाज सुनकर अच्छा लगा तो दूसरे यूजर ने कमेंट किया सोनम नहीं कृति सैनन हैं. हालांकि, कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कृति सेनन इस फिल्म में धनुष के साथ नजर आ सकती हैं. हालांकि, इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. फिल्म लीड रोल में अभिनेत्री कौन हैं, इसका खुलासा मेकर्स कल करेंगे. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
New teaser of Raanjhanaa sequel Tere Ishq Mein released fans are asking who is the actress Big revelation on the name will happen tomorrow
Short Title
रांझणा के सीक्वेल 'तेरे इश्क में' का नया टीजर आया सामने
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
बॉलीवुड
Date updated
Date published
Home Title

रांझणा के सीक्वेल 'तेरे इश्क में' का नया टीजर आया सामने, फैंस पूछ रहे अभिनेत्री कौन? नाम पर कल होगा बड़ा खुलासा

Word Count
477
Author Type
Author