डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) अब हमारे बीच नहीं हैं. 2 साल पहले उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. दिवंगत एक्टर के परिवार वाले आज भी उन्हें याद कर भावुक हो जाते हैं. उनके फैंस भी उन्हें काफी मिस करते हैं. इसी बीच आज उनकी पत्नी नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने इंस्टाग्राम पर ऋषि की एक फोटो पोस्ट करके इमोशनल मैसेज शेयर किया है. नीतू कपूर के इस पोस्ट पर कई सेलेब्स और फैंस अपना प्यार लुटा रहे हैं.
ऋषि कपूर ने 67 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था. कैंसर से जूझते हुए 2 साल पहले उनका निधन हुआ था. उन्हें याद कर नीतू कपूर ने एक फोटो पोस्ट की है जिसके कैप्शन ने लोगों का ध्यान खींच लिया है. नीतू ने अपने कैप्शन में लिखा- 'तुम्हारी आवाज की कमी खलती है. यहां बहुत शांति है.'
नीतू कपूर के इस पोस्ट पर कई सेलेब्स कमेंट कर रहे हैं. सबा अली खान ने कमेंट कर कहा, 'बहुत सारा प्यार.' एक्ट्रेस हुमा कुरैशी, मनीष पॉल, गौरव कपूर और डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने हार्ट इमोजी शेयर किया है. वहीं नीतू के लिए एक फैन ने लिखा, 'वो हमेशा आपके आसपास होते हैं. आपकी आत्माएं जुड़ी हुई हैं और हर समय बात कर सकती हैं. बस अपनी आंखे बंद करो और उनकी उपस्थिति को महसूस करो.' एक यूजर ने लिखा, 'वो हमारे दिलों में हमेशा जिंदा हैं.'
ये भी पढ़ें: Neetu Kapoor: ऋषि कपूर की वजह से नीतू कपूर ने मां से खाई थी मार, जानिए कैसी थी लवस्टोरी
बता दें कि ऋषि कपूर और नीतू की लव स्टोरी काफी फिल्मी थी. दोनों ने 1980 में शादी कर ली थी. 17 साल की उम्र में ही नीतू, ऋषि को दिल दे बैठी थीं. यही वजह थी कि उन्हें कई बार मां से डांट और मार भी खानी पड़ी थी. इसके बारे में नीतू कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था.
ये भी पढ़ें: Rishi Kapoor: विवादों से रहा है 'चिंटू' का गहरा नाता, कई ट्वीट पर मचा था बवाल, आखिरी पोस्ट में की थी ये अपील
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नीतू कपूर का फिल्मी करियर तब चल पड़ा था जब उनकी जोड़ी ऋषि कपूर के साथ बनी थी. जोड़ी ने एक साथ 12 फिल्में की थीं जिसमें ज्यादातर सुपर-डुपर हिट रहीं. दोनों की जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया था. बताया जाता है कि दोनों की लवस्टोरी भी फिल्म करते-करते ही शुरू हुई थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Rishi Kapoor को याद कर इमोशनल हुईं नीतू कपूर, भावुक होकर कर दिया ऐसा पोस्ट