फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) अपनी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर चुकी हैं. वो अपनी बिंदास और बेबाक छवि के लिए जानी जाती हैं. नीना ने कई बार खुलकर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासे किए हैं. हाल ही में उन्होंने अपने अतीत से जुड़ी एक चौंकाने वाली घटना साझा की है. उन्होंने बताया कि कैसे आधी रात को उन्हें अपनी बेटी मसाबा (Masaba Gupta) के साथ अपनी आंटी के घर से बाहर निकाल दिया गया था.

हाउसिंग डॉट कॉम के साथ बातचीत में नीना गुप्ता ने बताया कि उन्होंने एक 3-बीएचके फ्लैट खरीदा था, लेकिन उन्हें अपना पिछला फ्लैट बेचना पड़ा क्योंकि उनके पास पैसे कम पड़ गए थे. इसके बाद वो अपनी अंकल आंटी के साथ रहने चली गई थीं. एक्ट्रेस ने बताया कि वो केवल सोने के लिए अपने अपार्टमेंट में वापस जाती थीं क्योंकि मसाबा उस समय छोटी थीं, इसलिए उनकी आंटी ने भी उनकी देखभाल में मदद की.

नीना ने बताया कि उनकी लाइफ तब बदली जब उनकी आंटी ने उन्हें आधी रात को घर से निकाल दियाय था. उन्होंने कहा 'एक दिन, उन्होंने मुझे आधी रात को घर से निकाल दिया. मेरे पास कोई पैसा नहीं था और बच्चे के साथ जाने के लिए कोई जगह भी नहीं थी.'

ये भी पढ़ें: National Award जीतने वाली Neena Gupta की ये 7 फिल्में एक बार तो जरूर देखें

नीना गुप्ता ने हमेशा अपने अफेयर, प्रेग्नेंसी, बेटी की परवरिश, अपने माता-पिता के रिश्ते और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई राज खोले हैं. इसी बातचीत में एक्ट्रेस ने आगे बताया कि फिर उनके अंकल उन्हें एक घर ले गए जिसकी हालत काफी खराब थी लेकिन उन्होंने अपने बच्चे (मसाबा) को साथ लेकर खुद ही घर की सफाई की. यहां भी वो ज्यादा दिन नहीं रही और उन्हें वहां से भी जाने को कह दिया गया.

ये भी पढ़ें: लाइमलाइट से दूर रहते हैं नीना गुप्ता के पति, एक्ट्रेस ने पहली बार दिखाई झलक 

उनकी परेशानी यहीं खत्म नहीं हुई. नीना गुप्ता ने बताया कि रहने के लिए कोई जगह न होने के कारण उन्होंने उस बिल्डर से संपर्क किया, जिसे उन्होंने अपने नए घर के लिए पैसे दिए थे. उन्होंने बिल्डर से पैसे वापस मांगे जो उन्हें मिल भी गए थे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Neena Gupta Aunt Kicked Her Out Of House Middle Of A Night with daughter masaba gupta actress struggle story
Short Title
जब नन्ही बेटी के साथ नीना गुप्ता हो गई थीं घर से बेघर
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Neena Gupta Masaba Gupta
Caption

Neena Gupta Masaba Gupta 

Date updated
Date published
Home Title

जब नन्ही बेटी के साथ नीना गुप्ता हो गई थीं घर से बेघर, आधी रात को दर-दर भटकने पर हुईं मजबूर

Word Count
407
Author Type
Author