डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. एक्टर की वाइफ आलिया (Aaliya Siddiqui) एक के बाद एक उन पर गंभीर आरोप लगाती नजर आ रही हैं. आलिया सिद्दीकी का कहना है कि नवाजुद्दीन उनके साथ बेहद गलत व्यवहार कर रहे हैं. वहीं, इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा है कि उन्हें एक गलत इंसान की तरह पेश किया जा रहा है जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. इस सब के बीच अब आलिया सिद्दीकी (Aaliya siddiqui) की मुश्किलें कुछ बढ़ती नजर आ रही हैं. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया सिद्दीकी की एक करीबी दोस्त ने उनपर गंभीर आरोप लगए हैं. इतना ही नहीं, इसे लेकर आलिया की करीबी दोस्त मंजू गंढ़वाल ने उनपर केस भी दर्ज कराया है. मंजू का कहना है कि अभिनेता की पत्नी ने उनसे लाखों रुपये लिए जिसे अब वे लौटा नहीं रही है. 

यह भी पढ़ें- Nawazuddin Siddiqui ने आधी रात पत्नी और बच्चों को निकाला घर से बाहर? Video में फूट-फूटकर रोती दिखी बेटी शोरा

एक मीडिया हाउस से हुई बातचीत के दौरान मंजू गंढ़वाल ने खुलासा करते हुए बताया, 'आलिया ने चार साल पहली मेरे माता पिता से फिल्म बनाने के लिए 50 लाख रुपये कर्जा लिया था. इतने साल बीत जाने के बाद भी उन्होंने वह रकम नहीं लौटाई है. आलिया को फिल्म प्रोडक्शन के लिए पैसों की जरूरत थी, उस वक्त मेरे परिवार ने मदद की लेकिन उसने अबतक केवल साढ़े 27 लाख रुपये ही वापस किए हैं. यहां कि उन्होंने मेरी फैमली से अलग उस फिल्म के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के भी 7 लाख रुपये नहीं दिए हैं.'

मंजू गंढ़वाल ने आगे कहा, 'फिल्म रिलीज होने से पहले आलिया ने मुझे चेक दिए थे लेकिन वो बाउंस हो गए. इसके बाद आलिया ने 14 फरवरी 2023 तक सारे पैसे लौटाने का वादा किया था पर अबतक वो वादा पूरा नहीं कर सकी हैं. इसी कड़ी में अब ये मामला कोर्ट में है और आलिया को डिमांड नोटिस भेजा गया है.'

बता दें कि इससे पहले आलिया को कई बार कहते हुए देखा जा चुका है कि उनके पास खाने तक के पैसे नहीं है. आलिया ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वे उन्हे अपने बच्चों और उनके खर्चे के लिए पैसे नहीं देते हैं. यहां तक की बीते दिनों उनका एक वीडियो भी खूब वायरल हुआ. इस वीडियो में आलिया अपने दोनों बच्चों के साथ एक्टर के घर के बाहर खड़ी नजर आई थीं. वीडियो में आलिया सिद्दीकी ने रोते-रोते कहा था कि एक्टर ने उन्हें आधी रात घर से बाहर निकाल दिया है. 

यह भी पढ़ें- Nawazuddin Siddiqui: बीमार मां से मिलने पहुंचे थे एक्टर, भाई ने नहीं दी इजाजत, दरवाजे से लौटे

वीडियो में आलिया को कहते हुए सुना गया, 'मैं अभी नवाज के घर से आई हूं..मेरे साथ मेरे बच्चे हैं...हमें बंगले से निकाल दिया है और बोला है कि अब आप यहां नहीं आ सकते हैं. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि अब हम कहां जाएं. मेरे पास 81 रुपये हैं ना होटल है ना घर है...मुझे नहीं समझ आ रहा है कि मैं बच्चे लेकर कहां जाऊं.' हालांकि, बाद में एक्टर ने खुद इस वीडियो पर सफाई भी दी थी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Nawazuddin Siddiqui wife in trouble close friend made serious allegations on Aaliya Siddiqui know why
Short Title
Nawazuddin Siddiqui पर आरोपों के बीच बुरी फंसी पत्नी आलिया
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Nawazuddin Siddiqui-Aaliya siddiqui
Date updated
Date published
Home Title

Nawazuddin Siddiqui पर आरोपों के बीच बुरी फंसी पत्नी आलिया, करीबी दोस्त ने दर्ज कराया केस