बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) इन दिनों अपनी फिल्म कोस्टाओ के प्रमोशन में व्यस्त हैं. यह फिल्म 1 मई को जी5 पर रिलीज हो चुकी है. मूवी एक रियल लाइफ स्टोरी से इंस्पायर है. फिल्म के प्रमोशन के दौरान नवाजुद्दीन ने बॉलीवुड को लेकर कई खुलासे किए हैं. उन्होंने बॉलीवुड को चोर कहा है. तो चलिए जानते हैं कि एक्टर ने ऐसा क्यों कहा. 

दरअसल, पूजा तलवार के यूट्यूब चैनल के साथ एक इंटरव्यू में नवाज ने बॉलीवुड की मौजूदा स्थिति के बारे में बात की. उन्होंने इंडस्ट्री पर दूसरों की नकल करने का आरोप लगाया है और कहा है कि इंडस्ट्री क्रिएटिव मंदी से गुजर रही है. उन्होंने कहा, '' हमारी इंडस्ट्री में एक ही बात लगातार पांच साल तक दोहराई जाती है. फिर जब लोग ऊब जाते हैं तो वह आखिर में इसे जाने देते हैं. वास्तव में असुरक्षा बहुत बढ़ गई है. उनको लगता है कि एक फार्मूला चल रहा है तो उसे चला लो, घिसो इसको और उससे भी दयनीय ये हो गया कि ये 2, 3, 4 सीक्वल होने लग गया है. कहीं ना कहीं जैसा बैंक्रप्ट होती है, वैसे ये क्रिएटिवकरप्ट हो गया है. शुरू से इंडस्ट्री चोर रही है, कहानी चोरी की. 3, 4 रहा है. हमने गाने चुराए हैं, हमने कहानियां चुराई है.

यह भी पढ़ें- बच्चों का काफी ध्यान रख रहे हैं Nawazuddin Siddiqui, एक्स वाइफ Aaliya ने तारीफ में पढ़े कसीदे

बॉलीवुड ने चुराए कंटेंट

उन्होंने आगे कहा, '' आज जो चोर होते हैं, वो कहां से क्रिएटिव हो सकते हैं. हमने साउथ से चुराया, कभी यहां से चुराया, कभी वहां से चुराया. यहां तक कि कुछ कल्ट फिल्में जो हिट हुईं, उनके सीन भी चोरी किए हुए हैं. इसको इतना नॉर्मलाइज कर दिया गया है कि चोरी है तो क्या हुआ. पहले वे एक वीडियो सौंपते थे और कहते थे, यह वह फिल्म है जिसे हम बनाना चाहते हैं. वे इसे देखते थे और बस इसे यहां दोहराते थे. आप इस तरह के इंडस्ट्री से क्या उम्मीद कर सकते हैं? किस तरह के एक्टर आएंगे? वे एक ही तरह के होंगे और फिर अभिनेता और निर्देशक काम छोड़ना शुरू कर देते हैं - जैसे अनुराग कश्यप, जो अच्छा काम कर रहे थे.

यह भी पढ़ें- Nawazuddin Siddiqui छोड़ देंगे फिल्में? एक्टर का ये शॉकिंग फैसला सुनकर निराश हो जाएंगे फैंस

कोस्टाओ में नजर आएंगे ये स्टार्स 

नवाज फिल्म कोस्टाओ को लेकर चर्चा में बने है, जिसमें वह गोवा के एक कस्टम ऑफिसर कोस्टाओ फर्नांडीस की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्होंने एक बड़े सोने की तस्करी ऑपरेशन को खत्म करने के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया. सेजल शाह की निर्देशित इस बायोग्राफिकल क्राइम ड्रामा में प्रिया बापट, किशोर हुसैन दलाल और माहिका शर्मा भी अहम रोल में है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
Nawazuddin Siddiqui Call Bollywood Chor Slams Industry For Copying Content From South
Short Title
Nawazuddin Siddiqui ने क्यों Bollywood को कहा चोर, एक्टर ने खोली इंडस्ट्री की प
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Nawazuddin Siddiqui नवाजुद्दीन सिद्दीकी
Caption

Nawazuddin Siddiqui नवाजुद्दीन सिद्दीकी

Date updated
Date published
Home Title

Nawazuddin Siddiqui ने क्यों Bollywood को कहा चोर, एक्टर ने खोली इंडस्ट्री की पोल

Word Count
472
Author Type
Author