नव्या नवेली नंदा(Navya Naveli Nanda) अक्सर ही चर्चा में रहती हैं. हालांकि वह बॉलीवुड की दुनिया से परे अपने पॉडकास्ट शो और अपने काम को लेकर खबरों में छाई रहती हैं. व्हाट द हेल नव्या नाम से नव्या नवेली नंदा अपना पॉडकास्ट होस्ट करती हैं, जिसमें अभी तक उनकी मां श्वेता बच्चन नंदा(Shweta Bachchan Nanda) और दादी जया बच्चन(Jaya Bachchan) नजर आ चुकी हैं और इस दौरान लाइफ से जुड़ी, शादी से जुड़ी कई अहम बातों पर चर्चा की गई है. पहले सीजन की सफलता के बाद तीनों लेडिज इसके दूसरे सीजन में भी नजर आ रही हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू में नव्या से पूछा गया कि क्या वह अपने पॉडकास्ट के दूसरे सीजन में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन समेत परिवार के बाकी सदस्यों को बुलाना चाहेंगी. इसपर नव्या ने कहा कि वह चाहती हैं कि उनके सो में उनके परिवार से बाहर के अलग-अलग क्षेत्र से लोग आएं.
ये भी पढ़ें- जया बच्चन ने दी नातिन Navya Nanda को रिलेशनशिप एडवाइस, रेड फ्लैग पर कही ये बात
नव्या ने बताई ऐश्वर्या, अमिताभ और अभिषेक को न बुलाने की वजह
जूम से बात करते हुए नव्या ने अपनी बात का जवाब देते हुए कहा कि, '' नहीं, मुझे नहीं लगता है. उम्मीद है, अगर हमारे पास सीजन 3 है, तो मुझे फैमिली के बाहर के गेस्ट को बुलाना अच्छा लगेगा. मुझे लगता है कि यह बहुत मजेदार होगा, हम उनसे और उनके एक्सपीरियंस से काफी कुछ सीखेंगे. शायद अलग-अलग बैकग्राउंड के लोग हो, मुझे लगेगा अगर शो में कोई साइंटिस्ट आए और वह इस बारे में बात करें कि आज साइंस उनके लिए क्या मायने रखता है, हमारे पास क्या नए इन्वेंशन हैं. मुझे ये सब जानकर अच्छा लगेगा. अलग-अलग बैकग्राउंड के लोगों और उनके नजरियों को जानने के बाद, मुझे लगता है यह हम तीनों के लिए वाकई में काफी नॉलेजेबल होगा. मेरी मां, नानी और मैं, किसी ऐसे पर्सन के साथ बातचीत करना चाहेंगे, जो हमारे लिए पूरी तरह से अलग फील्ड से है.
ये भी पढ़ें- असली स्टार निकलीं अमिताभ बच्चन की नातिन Navya, फिल्म नहीं रैंप वॉक वीडियो से मचाया तहलका
बच्चन परिवार के ये सदस्य पॉडकास्ट में आ चुके हैं नजर
बता दें कि नव्या के पॉडकास्ट में जया बच्चन, श्वेता बच्चन और उनके भाई एक्टर अगस्त्य नंदा भी नजर आ चुके हैं. बता दें कि अगस्त्य ने बीते साल जोया अख्तर की नेटफ्लिक्स फिल्म द आर्चीज से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. जिसमें उनके साथ शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर भी नजर आई थीं.
यहां देख सकेंगे व्हाट द हेल नव्या
व्हाट द हेल नव्या सीजन 2 भारत के कई ऑडियो प्लेटफॉर्म जैसे IVM पॉडकास्ट, Apple, Spotify, Google, JioSaavn, Gaana और Amazon Music और YouTube पर भी देख सकते हैं.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
Navya Naveli Nanda नहीं चाहती मामी ऐश्वर्या राय को अपने पॉडकास्ट में बुलाना, बताई ये वजह