बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) इन दिनों अपनी किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि बहन आलिया फाखरी (Aliya Fakhri) को लेकर चर्चा में हैं. उनकी बहने को अपने एक्स बॉयफ्रेंड एडवर्ड जैकब्स और उनकी दोस्त अनास्तासिया स्टार एटियेन की मौत के मामले में अमेरिका में गिरफ्तार किया गया था. आलिया पर उनके बॉयफ्रेंड की हत्या का आरोप लगा है. इस मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं लोग ये जानना चाहते हैं कि आलिया आखिर करती क्या हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्वींस न्यूयॉर्क में एक आग की घटना में अधिकारियों का आरोप है कि आलिया फाखरी ने दो मंजिला गैरेज में आग लगा दी, जिससे 35 साल उनके एक्स बॉयफ्रेंड एडवर्ड जैकब्स और 33 साल की उनकी दोस्त अनास्तासिया स्टार एटियेन की धुएं में सांस लेने और थर्मल चोट के कारण मौत हो गई. आलिया पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने आग लगाई थी.
कौन हैं Aliya?
फिलहाल आलिया के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है पर वो नरगिस से दो साल छोटी हैं. वो क्वींस, न्यूयॉर्क में पली-बढ़ी हैं. उनके पिता मोहम्मद फाखरी पाकिस्तानी हैं और उनकी मां मैरी फाखरी चेक हैं. आलिया और नरगिस जब छोटी थीं, तभी दोनों के माता-पिता का तलाक हो गया था.
ये भी पढ़ें: Nargis Fakhri की बहन मर्डर के आरोप में गिरफ्तार, एक्स बॉयफ्रेंड को जिंदा जलाया!
Nargis ने पोस्ट किया डिलीट
बहन के इस कांड के बाद नरगिस फाखरी ने फिलहाल कुछ नहीं कहा है. हालांकि उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी जरूर शेयर की है जिसमें हाउसफुल 5 की उनकी को-स्टार सोनम बाजवा और जैकलीन फर्नांडीज भी हैं. हालांकि बाद में अदाकारा ने पोस्ट डिलीट कर दिया.
Housefull 5 में आएंगी नजर
तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी फिल्म हाउसफुल 5 में नरगिस फाखरी नजर आएंगी. ये 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, फरदीन खान और सहित कई स्टार्स नजर आने वाले हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कौन हैं Nargis Fakhri की बहन आलिया? जिसने बॉयफ्रेंड के साथ किया घिनौना काम!