डीएनए हिंदी: दिग्गज एक्टर नाना पाटेकर (Nana Patekar) अपने हर किरदार में खूबसूरती से ढल जाते हैं कि वो हर रोल को यादगार बना देते हैं. बीते दिनों एक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' (The Vaccine War) में नजर आए थे. हर बार की तरह इस बार भी उनकी एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद किया था. इसी बीच एक्टर फिर से सुर्खियों में आ गए हैं. इस बार वो किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि सेल्फी लेने आए एक फैन को थप्पड़ (Nana Patekar slapped a fan) मारने को लेकर लाइमलाइट में हैं. एक्टर का ये वीडियो (Nana Patekar viral video) तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
नाना पाटेकर इन दिनों वाराणसी में हैं. वहां उनकी फिल्म जर्नी की शूटिंग चल रही है. दशाश्वमेध रोड़ पर जब एक्टर शूटिंग कर रहे थे तभी एक युवक उनके बगल में आकर खड़ा हो गया और सेल्फी लेने लगा. इतने में नाना को गुस्सा आ गया और उन्होंने उसे जोरदार थप्पड़ मार दिया. बाद में क्रू मेंबर ने उस शख्स की गर्दन पकड़कर उसे वहां से निकाल दिया. ये सब एक कैमरे में कैद हो गया.
You supposed to show this anger in reel, not in real Nana Patekar sahab😭 pic.twitter.com/zo5Fqm7MlK
— Lala (@Lala_The_Don) November 15, 2023
इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग जमकर एक्टर को ट्रोल कर रहे हैं. एक तरफ जहां लोग उनके इस व्यवहार को देखकर दुखी हैं तो वहीं कई लोग गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. एक शख्स ने लिखा 'आपको ये गुस्सा रील में दिखाना था, रियल में नहीं नाना पाटेकर साहब.'
वहीं एक और यूजर ने लिखा 'नाना पाटेकर ने वाराणसी में एक फैन को थप्पड़ मार दिया जब उस व्यक्ति ने उनकी अनुमति के बिना सेल्फी लेने का प्रयास किया. मैं इस घटना सहित किसी भी प्रकार की हिंसा की कड़ी निंदा करती हूं, क्योंकि शारीरिक आक्रामकता कभी भी स्वीकार्य नहीं होती है.' तीसरे यूजर ने लिखा 'नाना पाटेकर का ये चौंकाने वाला व्यवहार है. वो 'नहीं' कह सकते थे. उस आदमी को थप्पड़ मारने की क्या जरूरत थी जो सिर्फ एक फोटो चाहता था?'
ये भी पढ़ें: Naseeruddin Shah के अंधराष्ट्रवाद बयान पर Nana Patekar का पलटवार, एक्टर ने पूछ डाला ये सवाल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Nana Patekar ने फैन को जड़ा थप्पड़, सेल्फी खिंचवाने आया था शख्स