डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह(Naseeruddin Shah) ने हाल ही में सनी देओल(Sunny deol) स्टारर गदर 2(Gadar 2), अदा शर्मा की द केरल स्टोरी(The Kerala Story) और विवेक अग्निहोत्री(Vivek Agnihotri) की फिल्म द कश्मीर फाइल्स(The Kashmir Files) को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि इस तरह की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर सफल होना काफी डिस्टर्बिंग हैं. इसके साथ ही उन्होंने अंधराष्ट्रवाद को लेकर भी बयान दिया था कि यह कैसे बिकता है. वहीं, इसके बाद द वैक्सीन वॉर(The Vaccine War) एक्टर नाना पाटेकर (Nana Patekar) ने इस पर रिएक्टर किया है. इसके साथ ही गदर 2 के निर्देशक अनिल शर्मा ने भी इसपर रिएक्शन दिया है. 

दरअसल, ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक नाना पाटेकर ने कहा कि क्या आपने नसीर( नसीरुद्दीन शाह) से पूछा कि उनके लिए राष्ट्रवाद का क्या मतलब है? मेरे अनुसार राष्ट्र के लिए प्यार दिखाना राष्ट्रवाद है और यह कोई बुरी बात नहीं है, जिस तरह की फिल्म गदर 2 है, इसमें उस तरह का ही कंटेंट होगा. मैंने द केरल स्टोरी नहीं देखी है. इसलिए मैं उस पर कोई कमेंट नहीं कर सकता हूं. 

ये भी पढ़ें- नसीरुद्दीन शाह और कमल हासन ने The Kerala Story को बताया था प्रोपेगेंडा, अब अदा शर्मा ने यूं दिया दिग्गज एक्टर्स को दिया जवाब

नाना पाटेकर ने कही ये बात

नाना पाटेकर ने आगे कहा कि नसीर ने जिन-जिन फिल्मों में काम किया है, क्या मैं नसीर से उन सभी फिल्म के मुद्दे की बात कहूं? मैं जब भी कोई फिल्म करता हूं तो अपने विषय जानता हूं.

नसीरुद्दीन शाह अंधराष्ट्रवाद पर दिया था बयान

आपको बता दें कि बीते दिनों फ्री प्रेस जर्नल के साथ एक इंटरव्यू के दौरान नसीरुद्दीन शाह ने बॉलीवुड में बनाई जाने वाली फिल्मों को लेकर बात की थी. उन्होंने इस बारे में कहा था कि अब आप जितने ज्यादा अंधराष्ट्रवाद होंगे, आप उतने ही ज्यादा पॉपुलर होंगे, क्योंकि यह देश पर शासन कर रहा है. अपने देश से प्यार करना ही काफी नहीं है, बल्कि इसके बारे में ढोल पीटना जरूरी है और आपको इमेजनरी दुश्मन पैदा करने होंगे. ये लोग क्या करते हैं?  उन्हें इस बात का पता नहीं है कि वे जो कर रहें है वो काफी खतरनाक है. 

ये भी पढ़ें- Naseeruddin Shah इस कारण द कश्मीर फाइल्स, गदर 2 और केरल स्टोरी फिल्मों से हुए निराश, कहा-ये डिस्टर्बिंग है

गदर 2, द केरल स्टोरी पर कही थी ये बात

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि वाकई में द केरल स्टोरी और गदर 2, द कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्में मैंने उन्हें देखा नहीं हैं, लेकिन मुझे पता है कि वे किस बारे में है. ये परेशान करने वाली बात है कि कश्मीर फाईल्स जैसी फिल्में पॉपुलर हैं, जबकि सुधीर मिश्रा द्वारा बनाई गई फिल्में, हंसल मेहता जो कि सच्चाई दिखाने की कोशिश करते हैं, वो नजर नहीं आती हैं. 

नसीरुद्दीन शाह को अनिल शर्मा का जवाब

वहीं, नसीरुद्दीन शाह की इन बातों पर गदर 2 के निर्देशक ने भी जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि मैं उनकी एक्टिंग का फैन हूं, अगर उन्होंने ऐसा बयान दिया है तो मैं उनसे मेरी फिल्म देखने की रिक्वेस्ट करूंगा. वह निश्चित तौर पर अपनी राय बदल देंगे. नसीर साहब अच्छी तरह जानते हैं कि मैंने हमेशा मसाला के लिए फिल्में बनाई हैं और कभी भी राजनीति एजेंडा मेरी फिल्मों का हिस्सा नहीं रहा है. 

गदर 2 और केरल स्टोरी रही बॉक्स ऑफिस पर हिट

बता दें कि सनी देओल की गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन कर लिया है. गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है. वहीं अदा शर्मा और विवेक अग्निहोत्री की फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर विवादों से घिरी रही थीं, उन्होंने भी जमकर कमाई की थी और सफलता हासिल की थी. 

इस दिन रिलीज होगी वैक्सनी वॉर

बता दें कि नाना पाटेकर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म द वैक्सीन वॉर का प्रमोशन कर रहे हैं. वह जल्द ही इस फिल्म में नजर आने वाले हैं. फिल्म का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया है. यह फिल्म कोरोना काल के दौरान वैक्सीन को लेकर बनी है. द वैक्सीन वॉर सिनेमाघरों में 28 सितंबर को रिलीज हो रही है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Nana Patekar Hit Back Naseeruddin Shah jingoist Statement On Gadar 2 The Kerala Story
Short Title
Naseeruddin Shah के अंधराष्ट्रवाद बयान पर Nana Patekar का पलटवार, एक्टर ने पूछ ड
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Nana Patekar Naseeruddin Shah
Caption

Nana Patekar Naseeruddin Shah

Date updated
Date published
Home Title

Naseeruddin Shah के अंधराष्ट्रवाद बयान पर Nana Patekar का पलटवार, एक्टर ने पूछ डाला ये सवाल

Word Count
710