डीएनए हिंदी: इन दिनों बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हैं. कईयों की शूटिंग चल रही है तो कई रिलीज के लिए तैयार हैं. वहीं, इन सबके बीच फैंस को सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की 'गदर 2' (Gadar 2) का बेसब्री से इंतजार है. हाल ही में 'गदर 2' को लेकर तो अपडेट सामने आया है, जिसके बारे में जानकर फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच जाएगी. ये अपडेट जुड़ा है फिल्म की स्टारकास्ट से, 'गदर 2' से अब नाना पाटेकर (Nana Patekar) का नाम जुड़ गया है. उनके रोल से जुड़ी डिटेल्स भी सामने आ गई हैं.
नाना पाटेकर की फिल्म में एंट्री मेकर्स ने सरप्राइज ही रखी थी लेकिन एक तस्वीर ने सारा राज खोल दिया. ये फोटो ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है. फोटो के साथ एक्टर के रोल को लेकर भी डिटेल्स सामने आ गई हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म में नाना पाटेकर एक्टिंग करते हुए तो नहीं दिखेंगे लेकिन उनकी दमदार आवाज जरूर सुनने को मिलेगी. 'गदर 2' में नाना एक नैरेटर का रोल निभाते दिखेंगे तो तारा और सकीना की अब तक की कहानी दर्शकों को सुनाएंगे.
ये भी पढ़ें- Sunny Deol की Gadar 2 को भारतीय सेना ने दी हरी झंडी, फिल्म को लेकर कही यह बात
बता दें कि 2001 में आई 'गदर' में नैरेटर की भूमिका अभिनेता ओम पुरी ने निभाई थी. वहीं, 'गदर 2' में ये मौका नाना पाटेकर को दिया गया है. तरण आदर्श ने जो फोटो शेयर की है उसमें नाना पाटेकर रिकॉर्डिग स्टूडियो में अपनी आवाज डब करवाते दिखाई दे रहे हैं. इस खबर के सामने आने के बाद दर्शकों की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है. कई लोगों ने कहा कि उनकी आवाज 'गदर 2' को और भी दमदार और बड़ी ब्लॉकबस्टर बनाएगी.
ये भी पढ़ें- Gadar 2 की सकीना ने प्रोडक्शन हाउस पर लगाए गंभीर आरोप, Ameesha Patel ने ट्वीट कर खोले राज
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Gadar 2 में Nana Patekar की धमाकेदार एंट्री, रोल के बारे में सुनकर खुशी से उछल पड़ेंगे फैंस