डीएनए हिंदी: इन दिनों पूरे देश में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2023) की धूम है. हर कोई अपने घर में गणपति बप्पा (Ganapati Bappa) का स्वागत करता दिखाई दे रहा है. वहीं, इस बीच हाल ही में अंबानी फैमिली ने आलीशान गणेश पूजा (Ambani Ganesh Chaturthi) रखी. इस पूजा में बिजनेस से लेकर राजनीती और फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी- बड़ी हस्तियों को इनवाइट किया गया. सभी इस आलीशान सेलीब्रेशन में सज- धज कर पहुंचे और जमकर फोटोशूट करवाया. अब इस पूजा से एक इनसाइड वीडियो सामने आया है. जिसमें सोने से बने गणपति बप्पा (Gold Ganesh) दिखने की बात कही जा रही है.
अंबानी की गणेश चतुर्थी सेलीब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. पूजा आयोजन के बाहर एंट्री लेने वाले मेहमानों के लिए पपराजी लाइन लगाए खड़े रहे और धड़ाधड़ फोटोज शेयर करते रहे. वहीं, अब इस पूजा का इनसाइड वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अंबानी परिवार की दोनों बहुएं श्लोका मेहता (Shloka Mehta) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) नजर आ रही हैं. ये दोनों बहुएं एक साथ बैठकर गणपति बप्पा की पूजा करती दिख रही है. इस वीडियो में उनके सामने गणेश भगवान की गोल्डन मूर्ति नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर की लोग कयास लगा रहे हैं कि ये गणेश मूर्ति और इसके नीचे रखी थाली सोने की हो सकती है.
ये भी पढ़ें- Isha Ambani की बेटी को मिला '108 सोने की घंटियों' वाला अनोखा गिफ्ट, वायरल हुआ इस तोहफे का वीडियो
Ambani Ganesh Chaturthi Puja: अंबानी परिवार की गणपति पूजा
इस वीडियो में एक और विशालकाय गणपति नजर आ रहे हैं और इस मूर्ति के आस- पास शानदार सजावट की गई है. दो पुजारी बप्पा के अगल- बगल खड़े दिख रहे हैं और उनके सामने तमाम तरह के प्रसाद और फूल रखे नजर आ रहे हैं. इस आलीशान मूर्ति के सामने सभी सेलेब्रिटीज हाथ जोड़े बप्पा से प्रार्थना करते नजर आ रहे हैं. इस मूर्ति और सजावट के ऊपर लिखा है 'एंटीलिया चा राजा'. इस पूजा में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, रश्मिका मंदाना, ऐश्वर्या राय, फैमिली के साथ शाहरुख खान और हेमा मालिनी जैसे कई सेलेब्रिटी ने हिस्सा लिया.
ये भी पढ़ें- Isha Ambani: मुकेश अंबानी की बेटी ईशा ही नहीं, ये फेमस सेलेब्स भी हैं जुड़वा बच्चों के पेरेंट्स
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Ambani की आलीशान गणेश चतुर्थी में रखे गए सोने के गणपति? इनसाइड वीडियो में पूजा करती दिखीं दोनों बहुएं