डीएनए हिंदी: मशहूर एक्टर मोहन कपूर (Mohan Kapur) पर हाल ही में चौंकाने वाले आरोप लग रहे हैं. हाल ही में एक महिला ने एक्टर पर यौन शोषण (Sexual Misconduct) के आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि एक्टर ने उसके साथ ये हरकत तब की थी जब वो नाबालिग थी. एक्टर को हाल ही में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई फिल्म मिस मार्वेल में देखा गया था. वहीं, एक्टर ने अभी तक इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है और मोहन ने अपना ट्विटर अकाउंट पर डिएक्टिवेट कर दिया है.

महिला ने एक्टर के खिलाफ ट्विटर पर कई पोस्ट किए हैं. इनमें से एक पोस्ट में महिला ने दावा किया है कि वो उसे पिता की तरह समझती थी और उनसे बात करती थी. ये महिला एक एक्ट्रेस की बड़ी फैन थी जो उस वक्त मोहन की गर्लफ्रेंड थी. महिला ने दावा किया कि 'हमने लगातार बात की जब तम मुझे ये एहसास नहीं हुआ था कि वो मुझसे फ्लर्ट करने लगा था. उस वक्त मैं 15 साल की थी. मोहन ने मुझे अपने प्राइवेट पार्ट की फोटो भेजी'.

ये भी पढ़ें- Sajid Khan ने इस एक्ट्रेस को ब्रेस्ट साइज पर दी थी भद्दी सलाह, Sexual Misconduct का शॉकिंग आरोप

महिला ने आगे बताया कि 'वो इसके बाद मुझसे लगातार माफी मांगता रहा और वो काफी परेशान हो गया था... मैंने उसे माफ कर दिया लेकिन इसके बाद भी उसने मेरा शोषण करना बंद नहीं किया. मैंने उससे आखिरी बार 2020 में बात की थी और मैं रो रही थी... मैंने कहा मैं अब और सहन नहीं कर सकती... मुझे लगा था कि वो मुझसे माफी मांगे और समझेगा कि किस तरह उसने मुझे टॉर्चर किया है लेकिन उसने मुझसे कहा कि वो मुझ पर भरोसा नहीं कर सकता और वो तभी मुझ पर भरोसा करेगा जब मैं वीडियो चैट पर आऊंगी और उसे न्यूड फोटोज भेजूंगी'.

ये भी पढ़ें- Sajid Khan पर फिर लगे Sexual Harrasment के आरोप, मॉडल बोली- कमरा बंद कर लिया और...  

इस मामले पर अभी तक मोहन कपूर की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. कई लोगों ने इस ट्वीट के सामने आने के बाद मोहन से जवाब मांगा है. बता दें कि मोहन ने न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि कई इंटनेशनल प्रोजेक्ट्स में भी काम किया है. वो टीवी पर भी नजर आ चुके हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Ms Marvel Actor Mohan Kapur Accused Of Sexual Misconduct victim woman claim he sent private part photo
Short Title
मशहूर अभिनेता Mohan Kapur पर लगे यौन शोषण के आरोप, महिला बोली- जब मैं 15 की थी..
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mohan Kapur Accused Of Sexual Harassment
Caption

Mohan Kapur Accused Of Sexual Harassment: मोहन कपूर पर लगे यौन शोषण के आरोप

Date updated
Date published
Home Title

मशहूर अभिनेता Mohan Kapur पर लगे यौन शोषण के आरोप, महिला बोली- जब मैं 15 की थी तब उसने...