एआर रहमान (AR Rahman) इन दिनों अपनी पत्नी सायरा बानो (Saira Banu) संग तलाक को लेकर खबरों में बने हुए हैं. कपल ने 29 साल बाद अलग होने का फैसला किया है. इस बीच रहमान की बेसिस्ट मोहिनी डे (Mohini Dey) ने भी अपने पति से तलाक का ऐलान किया. जिसके बाद मोहिनी डे और एआर रहमान के लिंकअप की खबरें आ रही हैं. वहीं खबरों से परेशान हो कर अब मोहिनी डे ने एक वीडियो शेयर किया और नाराजगी जाहिर करते हुए इस पूरे मामले में अपनी बातें लोगों के सामने रखी हैं.
मोहिनी ने अपनी चिंताएं जाहिर करते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने गलत जानकारी और बिना बात की अफवाहें फैलाने के लिए ट्रोल्स की आलोचना की है. मोहिनी ने कहा कि वह एआर रहमान को अपना आदर्श और पिता के समान मानती हैं. उन्होंने गॉसिप फैलाने वालों की भी आलोचना की और कहा कि रहमान की बेटी उनकी उम्र की है. डे ने लोगों को काइंड और उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने को कहा है क्योंकि तलाक पर्सनल और दर्दनाक है.
यह भी पढ़ें- एआर रहमान के वो गाने, जो आज भी फैंस के दिलों पर करते हैं राज
मोहिनी ने एआ रहमान को बताया पिता समान
मोहिनी ने इस वीडियो के साथ एक लंबा नोट भी लिखा है. उन्होंने लिखा, मेरे और एआर रहमान के खिलाफ गलत जानकारी और बेकार की धारणाओं, दावों को देखना पूरी तरह से बकवास है. यह आपराधिक लगता है कि मीडिया ने दो घटनाओं को अश्लील बना दिया है. मैं अपने समय का सम्मान करती हूं. एक बच्चा एआर रहमान के साथ उनकी फिल्मों, दौरों आदि में उनके साथ काम करने के लिए 8.5 सालों के दौरान काम करता रहा. यह देखना काफी निराशाजनक है कि लोगों में इस तरह के भावनात्मक मामलों के प्रति कोई सम्मान, सहानुभूति नहीं है. मुझे लोगों की मानसिकता देखकर दुख होता है. एआर रहमान एक लीजेंड है और वह मेरे पिता के समान हैं. मेरे जीवन में कई आदर्श और पिता तुल्य हैं, जिन्होंने मेरे करियर और पालन पोषण में अहम भूमिका निभाई है.
यह भी पढ़ें- Mohini Dey ने AR Rahman संग तलाक के कनेक्शन पर किया रिएक्ट, अफवाहों को लेकर कही ये बात
मोहिनी ने की रिक्वेस्ट
आखिर में उन्होंने मीडिया से प्राइवेसी बनाए रखने के लिए कहा. उन्होंने लिखा- मीडिया/ पैप्स यह नहीं समझते कि इसका लोगों के दिमाग और जीवन पर क्या असर पड़ेगा. संवेदनशील रहें. मुझे किसी को कोई सफाई नहीं देनी है, लेकिन साथ ही मैं यह भी नहीं चाहती, मेरे दिन को बिगाड़ने और बाधित करने के लिए, प्लीज झूठे दावे बंद करें और हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
AR Rahman संग लिंकअप की खबरों से भड़कीं Mohini Dey, Video शेयर कर की रिक्वेस्ट