डीएनए हिंदी: बॉलीवुड की फिल्मों ने एक लंबे अरसे के बाद बॉक्स ऑफिस पर शानदार वापसी की है. क्योंकि काफी वक्त से बॉलीवुड सितारों को लोगों के द्वारा चलाए गए बॉयकट ट्रेंड के चलते नुकसान झेलना पड़ा रहा था. यहां तक कि कोविड 19 के कारण भी फिल्म इंडस्ट्री को नुकसान झेलना पड़ा था. वहीं, हाल ही में शाहरुख खान(Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान(Pathaan), जवान(Jawan) और सनी देओल(Sunny Deol) की गदर 2(Gadar 2) जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है. शाहरुख खान की दोनों फिल्में 1000 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी हैं. इसके साथ ही हाल ही में सलमान खान(Salman Khan) ने कहा था कि 1000  करोड़ रुपये फिल्मों के लिए एक नया बेंचमार्क है. इस बीच अक्षय कुमार(Akshay Kumar) ने भी इस पर रिएक्ट किया है. 

दरअसल, हाल ही में अक्षय कुमार ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है कि इंडस्ट्री ज्यादा से ज्यादा हिट फिल्में देगी. जब शाहरुख खान की जवान ने इतना अच्छा बिजनेस किया तो मुझे बहुत खुशी हुई. गदर 2 और ओएमजी 2 कई अन्य फिल्में भी हैं, जिन्होंने अच्छा परफॉर्म किया है. इसलिए यह इंडस्ट्री के लिए अच्छा है. हमारी इंडस्ट्री कोविड टाइम के कारण बहुत बुरे दौर से गुजरा है. अब चीजें आगे बढ़ रही हैं और यह बहुत अच्छी बात है कि 1000 करोड़ रुपये एक बेंचमार्क है. साथ ही मुझे उम्मीद है कि हम हॉलीवुड की तरह 2000-3000 करोड़ रुपये की फिल्में बनाएंगे, क्योंकि जिस तरह का सिनेमा, स्क्रिप्ट, स्क्रीनप्ले हमारे पास है वह उनके पास नहीं है. 

ये भी पढ़ें- Mission Raniganj का नया गाना Jalsa 2.0 आउट, दिखी अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की शानदार केमिस्ट्री

कमर्शियल सक्सेस पर अक्षय ने कही ये बात

कमर्शियल सक्सेस के बारे में जब अक्षय कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कमर्शियल सक्सेस जरूरी है, क्योंकि आपको अन्य फिल्में भी बनानी होती हैं, लेकिन यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपको किस तरह के कमर्शियल सक्सेस मिलेगी. मिशन रानीगंज की बात करें तो यह फिल्म एक निश्चित बजट पर बनी है. मैं एमआर को एक कमर्शियल फिल्म कहना चाहता हूं. यह कोई जवान या राउडी राठौड नहीं है. यह उस तरह की फिल्म नहीं है. इसका एक खास ऑडियंस है लेकिन मुझे उम्मीद है कि यह अच्छा बिजनेस करेगी. 

ये भी पढ़ें- Hera Pheri 3 में नजर आएंगे Akshay Kumar? Suniel Shetty ने फिल्म को लेकर दिया बड़ा हिंट

शाहरुख खान की जवान ने कमाए 1100 करोड़

शाहरुख खान की जवान ने कई रिकॉर्ड दिए हैं और साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है. फिल्म ने 30 दिनों में 1100 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है और फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है. 

इस फिल्म में नजर आए अक्षय कुमार

वहीं, अक्षय कुमार को लेकर बात की जाए तो अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म में अक्षय जसवंत गिल की भूमिका में नजर आए हैं और उनके साथ परिणीति चोपड़ा भी दिखाई दी हैं. इसके साथ ही फिल्म का निर्देशन टीनू सुरेश ने किया है. फिल्म में अक्षय कुमार कोयला खदान में फंसे 65 मजदूरों को बचाते हुए नजर आएंगे. यह फिल्म साल 1989 की असल घटना पर आधारित है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Mission Raniganj Akshay Kumar is Very Happy With Shah Rukh Khan Film Jawan Earned 1100 Crore At Box Office
Short Title
Jawan की कमाई से खुश हैं Akshay Kumar, बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों की वापसी पर एक्टर न
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
 Akshay Kumar, Jawan
Caption

 Akshay Kumar, Jawan

Date updated
Date published
Home Title

Jawan की कमाई से खुश हैं Akshay Kumar, बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों की वापसी पर एक्टर ने कही ये बात
 

Word Count
566