शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर में से एक हैं. एक्टर आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर का जन्म 25 फरवरी 1981 को हुआ था. एक्टर के बर्थडे के मौके पर उनकी पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput Kapoor)ने खास अंदाज में शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए एक फोटो शेयर की है. मीरा ने अपनी और शाहिद की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, '' मेरी लाइफ का प्यार, मेरी दुनिया की रोशनी, मेरे लिए हमेशा के लिए जन्मदिन मुबारक हो, हर चीज के बीच में और अंत में, आप ही हैं, जादू आप में है.
मीरा के इस पोस्ट के बाद शाहिद को फैंस ने जन्मदिन की बधाई दी है. कई यूजर्स ने उन्हें पावर कपल कहा है. एक यूजर ने दोनों के नाम को जोड़ते हुए Shamira लिखा है. वहीं, एक यूजर ने लिखा, '' मुझे लगा था आप नई फोटो पोस्ट करेंगी. वहीं, एक और यूजर ने लिखा, '' “इश्क विश्क से देवा तक, आपकी यात्रा एक सपने जैसी रही है. एक सितारा इतना चमकीला, मंत्रमुग्ध कर देने वाली चमक के साथ! आपके जन्मदिन पर, खुशियाँ हमेशा बनी रहें, प्यार, सफलता और खुशियाँ आपके रास्ते में रोशन हों.
यह भी पढ़ें- Deva review: वायलेंट और एक्शन अवतार में क्या शाहिद कपूर ने किया दर्शकों को इंप्रेस? पढ़ें रिएक्शन
इस दिन हुई थी मीरा-शाहिद की शादी
बता दें कि शाहिद और मीरा ने 7 जुलाई 2015 को परिवार और दोस्तों को मौजूदगी में शादी की थी. कपल की अरेंज मैरिज हुई थी. दोनों की एक बेटी और एक बेटा है. बेटी का नाम मीशा है जो कि 2016 में हुई थी और बेटा 2018 में हुआ था.
यह भी पढ़ें- Kabir Singh से Udta Punjab तक, देखें शाहिद कपूर की ये फिल्में
आखिरी बार इस फिल्म में दिखे थे शाहिद
काम को लेकर बात करें तो शाहिद कपूर आखिरी बार फिल्म देवा में पूजा हेगड़े के साथ नजर आए थे. फिल्म में शाहिद ने एक पुलिस ऑफिसर का रोल किया था, जो कि हाई प्रोफाइल मर्डर केस की जांच करते हैं. यह मूवी मलयालम फिल्म मुंबई पुलिस की रीमेक है. इसक निर्देशन रोशन एंड्रयूज ने किया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Shahid Kapoor, Mira Rajput.
Shahid Kapoor के बर्थडे पर पत्नी Mira ने लुटाया प्यार, पोस्ट शेयर कर कही दिल की बात