डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के फेमस सिंगर मिका सिंह (Mika Singh) अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. सिंगर हाल ही में दोहा पहुंचे जहां से उन्होंने ये वीडियो शेयर किया जो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें सिंगर जमकर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तरीफ करते दिख रहे हैं. मिका ने इस वीडियो में खुलासा किया कि वो कतर के दोहा एयरपोर्ट पर एक लक्जरी स्टोर में खरीदारी करते समय भारतीय करेंसी का इस्तेमाल कर सके. इसे लेकर वो काफी खुश हैं. यही नहीं उन्होंने एक और वीडियो पोस्ट कर एक बार फिर पीएम को सैल्यूट किया. 

मिका सिंह ने अपने ट्विटर पर 2 वीडियो शेयर की हैं. दोनों ही दोहा एयरपोर्ट की है. एक वीडियो में वो एयरपोर्ट पर लग्जरी लुई वुइटन के आउटलेट में नजर आए. उन्होंने बताया कि यहां खरीदारी करते हुए वो भारतीय करेंसी का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस बात को जानकर मिका बहुत खुश हुए. उन्होंने पीएम मोदी को सलाम किया, और उन्हें भारतीय करेंसी का 'अंतर्राष्ट्रीयकरण' (internationalising) करने के लिए धन्यवाद दिया,.

दरअसल ये भारतीय नागरिकों के लिए एक और उपलब्धि के रूप में है. देश की डिजिटल भुगतान तकनीक के बाद, यूपीआई को थाईलैंड और सिंगापुर जैसे देशों में मंजूरी दी गई थी. इसी का उपयोग मिका ने दोहा हवाई अड्डे पर किया.

मिका ने इसके बाद एक और वीडियो शेयर किया जो कि एयरपोर्ट से ही था. उन्होंने फिर एक बार पीएम को इसमें सैल्यूट किया और विदेशी धरती पर भारतीय करेंसी यूज करने पर खुशी जाहिर की है. 

ये भी पढ़ें: Rakhi Sawant को किया था जबरन Kiss, 17 साल पुराने मामले में हाईकोर्ट पहुंचे Mika Singh

मिका सिंह का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग भी जमकर पीएम की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'भारतीय करेंसी मजबूत हो रही है.' एक और यूजर ने लिखा 'और भी काफी कुछ बदला है, भाई. देश का इंफ्रास्ट्रक्चर, देश का डिफेंस, देश का हेल्थकेयर, देश का किसान, देश की महिलाएं और भी बहुत कुछ....देश की सोच ही बदल गई है.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Mika Singh salutes PM Modi used Indian currency at Doha airport qatar thanks for internationalising rupees
Short Title
Mika Singh ने PM Modi को विदेशी धरती पर किया सैल्यूट
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mika Singh salutes PM Modi
Caption

Mika Singh salutes PM Modi

Date updated
Date published
Home Title

Mika Singh ने PM Modi को विदेशी धरती पर किया सैल्यूट, वजह जान होगी खुशी