मीका सिंह (Mika Singh) बॉलीवुड और पंजाब इंडस्ट्री के फेमस सिंगर हैं. वह अपने बेहतरीन गानों के लिए जाने जाते हैं. वहीं, सभी जानते हैं कि मीका सिंह और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अच्छे दोस्त हैं. मीका अक्सर ही शाहरुख की तारीफ करते हुए नजर आते हैं. वहीं, हाल ही में उन्होंने शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी को लेकर एक किस्सा शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि वह गौरी खान (Gauri Khan) से अपना घर डिजाइन करवाना चाहते थे. जिस पर एसआरके बेहद मजाकिया अंदाज में उन्हें वॉर्न किया था.
दरअसल, पिंकविला के साथ इंटरव्यू के दौरान मीका सिंह ने बताया कि उन्होंने गौरी खान को संपर्क किया था, जो कि फेमस इंटीरियर डिजाइनर है. जिस पर शाहरुख ने मजाक करते हुए कहा था कि वो बहुत लूटेगी तुझे. सिंगर ने बताया कि, '' मैंने शाहरुख ने रिक्वेस्ट की कि प्लीज गौरी भाभी को इंटीरियर करने के लिए कहें. उन्होंने कहा, '' नहीं यार, बहुत लूटेगी तुझे बहुत महंगा करेगी. वह जानबूझकर डरा रहे थे. हालांकि शाहरुख के चिढ़ाने के बावजूद भी मीका ने गौरी से अपना घर दोबारा डिजाइन करना को लेकर अड़े रहे.
यह भी पढ़ें- 'दोनों घर बैठे हैं..', Mika Singh ने इस स्टार कपल को लेकर कही ऐसी बात, 10 करोड़ के नुकसान का लगाया आरोप
मीका ने गौरी से नहीं किया कोई सवाल
आखिरकार गौरी खान से मीका ने सीधे तौर पर बात की और अपना घर डिजाइन करवाने की इच्छा पूरी कर की. सिंगर ने आगे बताया कि, '' गौरी मैम की एक डिमांड थी कि मैं कुछ भी करूं, आप मुझसे सवाल नहीं कर सकते. आमतौर पर मैं अपने घर में हरे कलर का इस्तेमाल नहीं करता, मैं केवल बेज या ब्राउन कलर का इस्तेमाल करता हूं, लेकिन इस घर के बीच में उन्होंने एक ग्रीन कलर का सोफा जोड़ा है. मीका ने इस दौरान ये भी बताया कि घर को दोबारा डिजाइन करने में लगभग दो साल का वक्त लगा, लेकिन उन्होंने इस पूरी प्रोसेस में हस्तक्षेप नहीं किया. उन्होंने गौरी खान का आभार व्यक्त करते हुए कहा, ''तो एक बार फिर गौरी भाभी इतने शानदार घर के लिए थैंक्यू.
यह भी पढ़ें- Jacqueline Fernandez और Jean Claude की फोटो देख Mika Singh ने किया ऐसा कमेंट, हो गया बवाल, डिलीट करना पड़ा ट्वीट
शाहरुख का घर मन्नत भी होगा दोबारा डिजाइन
इस बीच शाहरुख खान को लेकर कहा जा रहा है कि उनका घर मन्नत दोबारा डिजाइन किया जाएगा, जिसके कारण वह कुछ वक्त बाहर रहने वाले हैं. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक मन्नत के मई से दोबारा डिजाइन होने की उम्मीद है. क्योंकि मन्नत एक ग्रेड III हेरिटेज स्ट्रक्चर है, इसलिए शाहरुख खान को किसी भी मॉडिफिकेशन के लिए सबसे पहले अदालत से मंजूरी लेनी पड़ी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Mika Singh, Shah Rukh Khan Gauri Khan
'बहुत लूटेगी तुझे', Mika Singh को Shah Rukh Khan ने पत्नी Gauri Khan को लेकर क्यों दी थी ये चेतावनी