अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर (Arjun Kapoor, Bhumi Pednekar) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) की फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी (Mere Husband Ki Biwi release) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. कुछ दिन पहले रिलीज हुए इस रोमांटिक कॉमेडी के ट्रेलर और गानों को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इसी के साथ पब्लिक ने इसका रिव्यू (Mere Husband Ki Biwi review) भी दे दिया है. फिल्म देखने के बाद लोगों ने अपने विचार पेश किए हैं. चलिए जानते हैं कैसी है ये फिल्म?

अर्जुन कपूर साल 2024 में आई फिल्म सिंघम अगेन में नजर आए थे. फिल्म में उनके निगेटिव रोल और एक्टिंग की खूब तारीफ हुई. ऐसे में इस फिल्म से भी दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं. वहीं ट्विटर यानी एक्स पर लोगों ने फिल्म देखने के बाद इसको लेकर रिएक्शन देना शुरू कर दिया है. इसको देखकर मालूम चलता है कि फिल्म ठीक-ठाक कमाई करेगी. हालांकि इसकी ज्यादा बड़ी ओपनिंग की उम्मीद नहीं है.

फिल्म में हुए ये बदलाव
सीबीएफसी की जांच समिति (ईसी) ने मेरे हसबैंड की बीवी के निर्माताओं से 4 संशोधन करने को कहा है. इसमें एक सीन और तीन डायलॉग में बदलाव हैं. महिला के हाथ के हाव-भाव वाले सीन को बदलने को कहा गया है. वहीं हरियाणवी शब्द की जगह 'एक गैंग' शब्द का इस्तेमाल किया है. आगे और भी बदलाव करने को कहा गया है, जहां मोदी जी शब्द का इस्तेमाल किया गया था. उस शब्द को सरकार से बदलने को कहा गया है.

ये भी पढ़ें: Mere Husband Ki Biwi देखने का बना रहे प्लान, तो पहले जान लें ये गजब का ऑफर, बचेंगे आपके टिकट के पैसे

बता दें कि मेकर्स ने फिल्म के रिलीज से पहले दर्शकों को इसका मजा दोगुना करने का वादा किया था. उन्होंने एक के साथ एक टिकट फ्री देने का ऐलान किया था. ये सिर्फ ओपनिंग डे के लिए है. मुदस्सर अजीज ने फिल्म का डायरेक्शन किया है. इसमें अर्जुन, भूमि और रकुल के अलावा हर्ष गुजराल, शक्ति कपूर, डिनो मोरिया और आदित्य सील भी अहम रोल में नजर आए. फिल्म की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर इस समय राज कर रही छावा से हो रही है. विक्की कौशल स्टारर इस फिल्म ने 6 दिनों में ही 200 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Mere Husband Ki Biwi review arjun kapoor Bhumi Pednekar Rakul Preet Singh film public reaction twiiter know here BOGO scheme
Short Title
Mere Husband Ki Biwi review: बॉलीवुड में Arjun Kapoor के आए 'अच्छे दिन', देखने स
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mere Husband Ki Biwi review
Caption

Mere Husband Ki Biwi review

Date updated
Date published
Home Title

Mere Husband Ki Biwi review: Arjun Kapoor के आए 'अच्छे दिन', देखने से पहले जान लें कैसी है ये फिल्म

Word Count
627
Author Type
Author