आज हम एक ऐसे सिंगर के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो कि पाकिस्तानी था और उस सिंगर के पिता पाकिस्तानी एयरफोर्स में पायलट थे. वहीं, इस सिंगर को भारत सरकार की ओर से पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के फेमस सिंगर अदनान सामी की. जो कि अपने पॉपुलर गाने मुझको भी तो लिफ्ट करा दे के लिए जाने जाते हैं. ऐसे तो अदनान सामी आज भारत में अपने गानों के लिए काफी फेमस हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह एक पाकिस्तानी थे और उन्हें भारतीय नागरिकता प्राप्त करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी.

अदनान के पिता थे पाकिस्तान एयरफोर्स में पायलट

15 अगस्त 1971 को लंदन में जन्मे अदनान सामी ने अपनी पढ़ाई भी यूनाइटेड किंगडम में की थी. उनके पिता अरशद सामी खान, जो कि पाकिस्तानी पश्तून थे, जो कि अफगानिस्तान से संबंध रखते थे. वहीं उनकी मां नौरीन खान एक भारतीय थी और वह जम्मू से थी. अदनान के पिता पाकिस्तानी एयरफोर्स पायलट थे और उसके बाद वे वरिष्ठ नौकरशाह बने और 14 देशों में पाकिस्तान के राजदूत रहे.

यह भी पढ़ें- Adnan Sami Birthday: कभी 230 किलो के रहे अदनान सामी कर चुके हैं 4 शादियां, 15 महीने में हो गए थे फैट से फिट

ऐसे मिली अदनान को भारतीय नागरिकता

वहीं, अदनान सामी की भारतीय नागरिकता को लेकर बात करें तो वह साल 2001 में भारत आ गए थे. इसके बाद उन्होंने यहां कि म्यूजिक इंडस्ट्री में काम किया. उन्होंने कई गाने गाए, जिसमें से कभी तो नजर मिलाओ, मुझको भी तो लिफ्ट करा दे, तेरा चेहरा, माहिया, मेरी याद, बरसात जैसे कई हिट दिए.  इस बीच उन्होंने भारतीय नागरिकता के लिए अप्लाई किया. हालांकि उन्हें भारतीय नागरिक बनने में 18 साल का समय लगा, क्योंकि कई बार उनकी ये रिक्वेस्ट सरकार द्वारा रिजेक्ट की गई. यहां तक कि उन्हें पाकिस्तानी नागरिकता भी छोड़नी पड़ी थी और डेढ़ साल तक वह किसी भी देश के नागरिक नहीं थे. हालांकि 1 जनवरी 2016 को उन्हें भारतीय नागरिकता हासिल हुई.

यह भी पढ़ें- Adnan Sami क्यों करते हैं Pakistan से नफरत? 6 सालों बाद तोड़ी चुप्पी तो मच गया हंगामा

पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित हो चुके हैं अदनान

अदनान को अपने काम के लिए कई अवॉर्ड से नवाजा गया है. उन्हें भारत के सबसे प्रतिष्ठित सम्मानों में से एक पद्मश्री अवॉर्ड से भी नवाजा गया है. सिंगर को यह 2020 में कला के क्षेत्र में काम करने के लिए इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. सिंगर को राष्ट्रपति द्वारा यह पुरस्कार 8 नवंबर 2021 को प्राप्त हुआ था.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Meet Son of Pakistan Air Force Pilot Now Has Indian Citizenship and Honoured From Padma Shri award is Adnan Sami
Short Title
पद्मश्री से सम्मानित सिंगर के पिता थे पाकिस्तानी एयरफोर्स के पायलट, फिर बेटे को
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Singer
Caption

Singer

Date updated
Date published
Home Title

पद्मश्री से सम्मानित सिंगर के पिता थे पाकिस्तानी एयरफोर्स के पायलट, फिर बेटे को कैसे मिला ये अवॉर्ड?

Word Count
449
Author Type
Author