बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेस जूही चावला को आज कौन नहीं जानता है. उन्होंने 90 के दशक में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया था. लोग आज भी उन्हें बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं. वहीं प्रोफेशनल लाइफ के अलावा वो अपनी पर्सनल लाइफ और शादी (Juhi Chawla Marriage) को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही हैं. उन्होंने 1995 में जय मेहता से शादी की थी जो एक मशहूर बिजनेसमैन हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि जय मेहता के पास करोड़ों अरबों की दौलत है. आइए बताते हैं जय मेहता के बारे में.
साल 1995 में जूही चावला ने खुद से 5 साल बड़े बिजनेसमैन जय मेहता के साथ गुपचुप तरीके से शादी कर सभी को हैरान कर दिया था. ऐसा इसलिए भी था क्योंकि शादी से पहले कभी जूही और जय के अफेयर की कोई खबर सामने नहीं आई थी. हालांकि इसको लेकर जूही को कई तरह की बातें सुननी पड़ी थी. लोगों ने उनकी जोड़ी का खूब मजाक भी बनाया था और भद्दे कमेंट्स भी किए थे. कोई जय को बुड्ढा कहता था और किसी ने कहा कि जूही ने पैसों के लिए शादी की है.
दरअसल हुआ ये कि मल्टीनेशनल कंपनी मेहता ग्रुप के मालिक जय मेहता की पहली पत्नी सुजता बिड़ला की 1990 में बेंगलुरु में एक प्लेन हादसे में मौत हो गई थी. इसी दौरान जूही की मां का भी देहांत हो गया था. ऐसे में दोनों दोस्त तो थे ही और बिल्कुल अकेले थे. सभी दोनों एक दूसरे का सहारा बने. एक इंटरव्यू में जूही ने कहा था कि उन्हें अपना करियर खोने का डर था इसलिए उन्होंने गुपचुप तरीके से शादी की थी.
ये भी पढ़ें: Juhi Chawla: पति की वजह से जूही चावला को मिले थे ताने, जानें क्यों 6 साल तक छुपा कर रखी शादी
बता दें कि जय मेहता के पास सीमेंट की दो कंपनियां भी हैं. वो और जूही शाहरुख खान के साथ आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के को-ओनर भी हैं.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जय मेहता की कुल संपत्ति 1,000 से 2,400 करोड़ रुपये के बीच बताई जाती है. वहीं उनकी कंपनी मेहता ग्रुप के कुल Assets की कीमत 4100 करोड़ रुपये बताई जाती है.
ये भी पढ़ें: शाहरुख खान-सलमान खान के साथ काम कर चुकी है ये एक्ट्रेस, है 4600 करोड़ नेटवर्थ
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Juhi Chawla husband Jay Mehta
Bollywood की सबसे अमीर एक्ट्रेस के पति हैं 4000 करोड़ के मालिक, चंद रुपये खर्च कर रचाई थी ऐसी शादी