विक्की कौशल (Vicky Kaushal) स्टारर फिल्म छावा (Chhaava) 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. यह एक हिस्टोरिकल एक्शन ड्रामा फिल्म है. फिल्म में विक्की ने संभाजी महाराज का रोल अदा किया है. इस मूवी में रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने संभाजी की पत्नी महारानी येसुबाई का रोल निभाया है. वहीं, फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. लेकिन इन सभी के बीच फिल्म की एक स्टंट गर्ल जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. छावा की इस स्टंट गर्ल की खूब चर्चा हो रही है, तो चलिए जानते हैं कौन है वो स्टंट गर्ल.
दरअसल, छावा की जिस स्टंट गर्ल के बारे में हम बात कर रहे हैं वो है साक्षी सतपाल. इस फिल्म में साक्षी सतपाल ने बहुत छोटा सा किरदार निभाया है. जिसमें भी फिल्म देखी है उसे वह सीन बहुत बेहतर तरीके से याद होगा कि इसमें एक बकरी चराने वाली लड़की दिखाई गई है, जो कि मुगल सेना के द्वारा जीते जी जला दी जाती है. इस सीन को देख कर रोंगटे खड़े हो गए थे.
यह भी पढ़ें- Chhaava Collection Day 10: 400 करोड़ के पार हुई विक्की कौशल की फिल्म, अब तक किया इतना कलेक्शन
साक्षी ने छावा में किया खतरनाक स्टंट
वहीं साक्षी ने अपने इस सीन का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसे देख सभी हैरान रह गए है. इस सीन का पर्दे के पीछे के वीडियो में दिखाया गया है किस तरह से इसे शूट किया गया है. जिसमें दिखाया जाता है कि पीछे मुगल सेना खड़ी है और साक्षी को उनके शरीर पर आग लगाई जा रही है. इस दौरान उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है. इसके बाद वह दूसरे ओर भागते हुए चिल्लाते हुए जाती हैं और फिर कंबल से उनकी आग बुझा दी जाती है. इस वीडियो को देख लोग काफी हैरान रह जाते हैं.
कौन है छावा की स्टंट गर्ल
बता दें कि साक्षी मुंबई की रहने वाली हैं और वह स्टंट गर्ल है. इसके अलावा वह एक डांसर भी है. उन्हें सोशल मीडिया पर फ्लिप गर्ल के नाम से भी जाना जाता है. साक्षी का एक यूट्यूब चैनल भी है, जिसपर वह अक्सर वीडियो शेयर करती रहती हैं. उन्हें छावा के जरिए काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई है. उन्होंने छावा के लिए ऑडिशन भी दिया था और स्टंट दिखाने के बाद उन्हें सिलेक्ट किया गया था. एक्ट्रेस और स्टंट गर्ल के इंस्टाग्राम पर 14.8 हजार फॉलोअर्स हैं. इसके अलावा यूट्यूब पर 14.11 हजार सब्र्साक्राबर्स हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Sakshi Satpal
कौन है Chhaava की स्टंट गर्ल Sakshi Satpal? जिसने अपने कारनामों से किया हैरान