आज हम बॉलीवुड के ऐसे सुपरस्टार के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो कि बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दे चुके हैं. यह एक्टर बॉलीवुड के टॉप स्टार्स जैसे शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), आमिर खान (Aamir Khan) के साथ काम कर चुके हैं. इसके अलावा एक वक्त पर इस एक्टर का ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के साथ भी गहरा रिश्ता रहा है. तो चलिए जानते हैं इस एक्टर के बारे में.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं सलमान खान की. 27 दिसंबर 1965 को दिग्गज स्टोरी राइटर सलीम खान और उनकी पहली पत्नी सुशीला चरक उर्फ सलमान खान के घर जन्मे सलमान खान भारतीय सिनेमा के बहुत बड़े स्टार में से एक है. वह दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर में से एक हैं और उन्होंने चार दशक लंबे करियर में कई सुपरहिट बॉलीवुड फिल्में दी हैं.
लाखों दिलों पर राज करने वाले सलमान खान अपने खास टरक्वॉइश ब्रेसलेट के लिए भी काफी पॉपुलर हैं. उन्हें अक्सर इसे पहने हुए देखा गया है. इसके अलावा एक्टर एक पवित्र आयतुल कुरी का लॉकेट भी पहनते हैं. आयतुल कुरी, जिसका मतलब है सिंहासन छंद, कुरान के दूसरे चैप्टर की 255वीं आयत है.
यह भी पढ़ें- सलमान खान ने रिजेक्ट की थी ये 7 फिल्में, 5 रहीं ब्लॉकबस्टर
शाहरुख खान संग सलमान ने किया कई फिल्मों में काम
सलमान खान की शाहरुख खान और आमिर खान के साथ गहरी दोस्ती है. तीनों ही बॉलीवुड के सुपरस्टार माने जाते हैं. सलमान और शाहरुख ने पहली बार 1995 में आई राकेश रोशन की फिल्म करण अर्जुन में साथ काम किया था. 1998 की रोमांटिक ड्रामा कुछ कुछ होता है में भी दोनों साथ नजर आए थे. इसके अलावा सलमान खान शाहरुख खान की कई फिल्मों में कैमियो रोल भी दे चुके हैं. वह पठान में कैमियो रोल में नजर आ चुके हैं. साथ ही जीरो में भी सलमान का कैमियो रोल दिखा था.
आमिर संग सलमान ने की ये फिल्म
जैसा कि सलमान और शाहरुख कई फिल्मों में साथ दिखे, लेकिन आमिर और दबंग खान 1994 की एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म अंदाज अपना अपना में नजर आए. दोनों की यह सिर्फ एक फिल्म है, जिसमें वे साथ दिखे. हालांकि यह फिल्म उस दौरान फ्लॉप रही थी, लेकिन बाद में यह एक कल्ट क्लासिक साबित हुई.
यह भी पढ़ें- Sikandar से पहले साजिद नाडियाडवाला संग Salman Khan ने दी ये हिट फिल्में, तोड़े कई रिकॉर्ड्स
वहीं, सलमान ने ऋतिक रोशन को बॉलीवुड का अगला सुपरस्टार बनने में मदद की. दरअसल, साल 2000 में कहो ना प्यार है से ऋतिक ने डेब्यू किया था और इस फिल्म से पहले से ही सलमान ने एक्टर को ट्रेंड किया था. ऋतिक ने कई बार बताया कि कैसे सलमान ने उन्हें हमेशा सपोर्ट किया है.
ऐश्वर्या संग रहा सलमान का रिश्ता
बता दें कि सलमान का ऐश्वर्या के साथ भी गहरा रिश्ता रहा है. दरअसल, 1999 की संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म में सलमान और ऐश्वर्या साथ नजर आए थे और तभी दोनों की डेटिंग शुरू हुई थी. हालांकि कुछ सालों की डेटिंग के बाद दोनों का रिश्ता टूट गया था.
जल्द इस फिल्म में दिखेंगे सलमान
काम को लेकर बात करें तो सलमान खान जल्द ही फिल्म सिकंदर में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना दिखाई देंगी. यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जो कि ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Salman Khan
शाहरुख-आमिर संग काम कर चुका है ये एक्टर, ऋतिक को दी ट्रेनिंग, ऐश्वर्या संग रहा गहरा नाता