सनम तेरी कसम (Sanam Teri Kasam) साल 2016 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) और पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन (Mawra Hocane) नजर आई थी. फिल्म ऐसे तो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी, लेकिन इसे बाद में दर्शकों ने काफी पसंद किया. वहीं, री-रिलीज के बाद भी इसने शानदार कमाई की और इसके बाद मेकर्स ने भी इसका सीक्वल अनाउंस किया था. हालांकि बीते कुछ दिनों से जैसा कि भारत पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा है और भारत की ओर से ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया था. इसपर एक्ट्रेस मावरा होकेन ने भी आलोचना की थी, जिसके बाद अब सनम तेरी कसम 2 को लेकर मेकर्स ने एक बड़ा फैसला लिया है.

दरअसल, निर्माता जोड़ा राधिका राव विनय सप्रू ने पुष्टि की है कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन अब सनम तेरी कसम 2 का हिस्सा नहीं होंगी. यह निर्णय भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बाद लिया गया है. अपने बयान में निर्देशकों ने कुछ पाकिस्तानी एक्टर्स की चुप्पी पर निराशा जताई की, जिन्होंने भारत में काम किया है. क्योंकि उन्होंने पहलगाम हमले के बारे में कुछ नहीं कहा है.  साथ ही भारत द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर पर कई पाकिस्तानी एक्टर्स ने अनुचित तरीके से कमेंट किया है.

यह भी पढ़ें- 2016 की वो फ्लॉप फिल्म जो अचानक हो गई हिट, री-रिलीज के बाद अब बॉक्स ऑफिस पर उड़ा रही गर्दा

सनम तेरी कसम मेकर्स ने लिया बड़ा फैसला

उन्होंने कहा, '' किसी भी राष्ट्र, राज्य या लोगों के खिलाफ किसी भी तरह के आतंकवाद की स्पष्ट रूप से निंदा की जानी चाहिए. इस मामले में और भी निराशाजनक बात यह है कि भारत में काम करने वाले कुछ एक्टर्स की चुप्पी या इससे भी बदतर, उनके बयान, जिन्हें अपार प्यार, सम्मान और अवसर मिले, फिर भी वे भारत के खिलाफ इस तरह के आतंकी एक्ट की निंदा करने में विफल रहे. वास्तव में कुछ लोग तो आतंकवाद से लड़ने के लिए भारत में वैध कदमों की आलोचना करने तक चले गए हैं. इसके मद्देनजर हम अपनी सरकार के साथ खड़े हैं और उसके फैसले का पूरा सपोर्ट करते हैं. राष्ट्र सबसे पहले और हमेशा है. जय हिंद.

यह भी पढ़ें- Sanam Teri Kasam के हर्षवर्धन राणे ने पाकिस्तानी एक्‍ट्रेस मावरा होकेन को लताड़ा, सीक्वल में काम करने को लेकर रखी बड़ी शर्त

हर्षवर्धन राणे ने मावरा संग काम करने से किया इनकार

बता दें कि इससे पहले एक्टर हर्षवर्धन ने भी इस प्रोजेक्ट से खुद को अलग कर लिया था. उन्होंने कहा कि अगर मूल कलाकार वही रहे तो वे सीक्वल में वापस नहीं आएंगे. शनिवार को एक इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्होंने कहा, '' हालांकि मैं अनुभव के लिए आभारी हूं, लेकिन जैसी स्थिति है और मेरे देश के बारे में किए गए सीधे कमेंट्स को पढ़ने के बाद, मैंने सनम तेरी कसम पार्ट 2 का हिस्सा बनने से सम्मानपूर्वक इनकार करने का फैसला किया है, अगर पिछली कास्ट को दोहराने की कोई संभावना है. 

वहीं, इस पोस्ट को देख कर सभी अंदाजा लगा रहे हैं कि यह सीधे तौर पर मावरा होकेन के लिए था. दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने के बाद उनके कई फैंस ने भी एक्ट्रेस के सोशल मीडिया पर कमेंट करना शुरू कर दिया. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Mawra Hocane Removed From Sanam Teri Kasam 2 Makers Confirm After Pakistani Actors Criticise Indian Army Operation Sindoor
Short Title
Mawra Hocane ने की थी Operation Sindoor की आलोचना, अब Sanam Teri Kasam 2 के मेकर
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mawra Hocane In Sanam Teri Kasam
Caption

Mawra Hocane In Sanam Teri Kasam

Date updated
Date published
Home Title

Mawra Hocane ने की थी Operation Sindoor की आलोचना, अब Sanam Teri Kasam 2 के मेकर्स ने उठाया बड़ा कदम

Word Count
550
Author Type
Author