सनम तेरी कसम (Sanam Teri Kasam) 2016 की फिल्म है, जो कि 7 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हुई है. यह फिल्म री-रिलीज के बाद से काफी चर्चा में है. इसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसने दोबारा रिलीज के बाद अच्छा कलेक्शन भी किया है. इसने रिलीज के पहले दो दिनों में अपने मूल कलेक्शन 9 करोड़ को भी पार कर लिया है. इस मूवी से पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन (Mawra Hocane) और एक्टर हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वहीं, अब फिल्म की दोबारा रिलीज की सक्सेस को लेकर एक्टेस मावरा ने रिएक्ट किया है. 

दरअसल, फरीदून शहरयार के साथ इंटरव्यू में मावरा ने सनम तेरी कसम की दोबारा रिलीज की सफलता पर अपनी खुशी जाहिर की है और इसका क्रेडिट अपने पति को दिया है, जिनसे उन्होंने 5 फरवरी को शादी की है. मावरा ने पाकिस्तानी एक्टर अमीर गिलानी के साथ परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की. दो दिन बाद सनम तेरी कसम फिर से रिलीज की गई और इसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला.

यह भी पढ़ें- इधर Sanam Teri Kasam तोड़ रही कमाई के रिकॉर्ड, उधर इसके सीक्वल को लेकर आ गया बड़ा अपडेट

पति को दिया सफलता का क्रेडिट

फिल्म की सफलता को लेकर मावरा ने कहा, '' ईमानदारी से कहूं तो अगर फिल्म ने इन आंकड़ों को हासिल करने के लिए नौ साल इंतजार किया है, तो मुझे लगता है कि निश्चित रूप से मेरे पति लक ला रहे हैं. क्योंकि तब से जो एकमात्र चीज बदल गई है वह यही है. फिल्म हमेशा वहां थी और सब कुछ वहां था, लेकिन मुझे सच में लगता है कि यह शादी की किस्मत है क्योंकि यह सचमुच वही डेट्स हैं. 

फिल्म की कमाई पर मावरा ने जताई खुशी

सनम तेरी कसम को जुनैद खान की लवयाफा और हिमेश रेशमिया की बैडएस रविकुमार वाले हफ्ते में दोबारा रिलीज किया गया था. हालांकि दोनों फिल्में सनम तेरी कसम से पीछे रहीं. इसको लेकर मावरा ने कहा, '' मैं कुछ चीजें देख सकती हूं, और मुझे यकीन है कि मैं बहुत कुछ मिस कर रही हूं, लेकिन जो कुछ मैं देख सकती हूं वह बहुत जबरदस्त है. मैं इसके लिए केवल आभारी हो सकती हूं.

यह भी पढ़ें- सनम तेरी कसम फेम Mawra Hocane के पति Ameer Gilani ने किया सलमान खान के इस गाने पर डांस, देखें वीडियो

फिल्म ने अब तक कर ली इतनी कमाई

बता दें कि आठ दिनों में सनम तेरी कसम ने लगभग 27 करोड़ रुपये की कमाई की. इसे तुम्बाड़ को पछाड़ने और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली री-रिलीज बनने के लिए सिर्फ 5 करोड़ रुपये की जरूरत है, क्योंकि तुम्बाड ने 32 करोड़ का कुल कलेक्शन किया. सनम तेरी कसम का निर्देशन विनय सप्रू और राधिका राव ने किया था.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Mawra Hocane React on Sanam Teri Kasam Success Gives Credit Husband Ameer Gilani Not Co Actor Harshvardhan Rane
Short Title
Sanam Teri Kasam की री-रिलीज सक्सेस पर Mawra Hocane ने किया रिएक्ट, इस शख्स को द
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mawra Hocane In Sanam Teri Kasam
Caption

Mawra Hocane In Sanam Teri Kasam

Date updated
Date published
Home Title

Sanam Teri Kasam की री-रिलीज सक्सेस पर Mawra Hocane ने किया रिएक्ट, इस शख्स को दिया सफलता का क्रेडिट

Word Count
492
Author Type
Author