बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) की बेटी और डिजाइनर मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) ने तीन महीने पहले बेटी को जन्म दिया था. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर बेटी होने की खुशी जाहिर की थी. वहीं, अब मसाबा ने अपनी बेटी के नाम का खुलासा कर दिया है. जो कि काफी अनोखा और अलग है. तो चलिए जानते हैं कि उस नाम का मतलब क्या है.

दरअसल, मसाबा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने अपनी बेटी का हाथ और अपने हाथ की फोटो शेयर की है. इस दौरान मसाबा ने हाथ में एक कंगन पहना हुआ है, जिसपर मतारा लिखा है. इसके कैप्शन में लिखा- मेरे मतारा के साथ 3 महीने .यह नाम 9 हिंदू देवियों की दिव्य स्त्री ऊर्जा का प्रतीक है, जो उनकी शक्ति और ज्ञान का जश्न मनाती है. साथ ही, हमारी आंखों का तारा. लोहड़ी की शुभकामनाएं.

यह भी पढ़ें- जब नन्ही बेटी के साथ नीना गुप्ता हो गई थीं घर से बेघर, आधी रात को दर-दर भटकने पर हुईं मजबूर

जाने क्या है मतारा का मतलब

इसके अलावा उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बेटी के नाम का मतलब भी बताया है. उन्होंने इसमें लिखा,अर्थ: 'मातरा' 9 हिंदू देवी-देवताओं के समूह की दिव्य स्त्री ऊर्जा का प्रतीक है, जो उनकी शक्ति और ज्ञान का जश्न मनाती है.इसके अलावा, वह हमारी आंखों का तारा है. इसका उच्चारण इस प्रकार है: मा-ता-रा. मतारा.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Masaba 🤎 (@masabagupta)

यह भी पढ़ें- बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी करने वाले विदेशी क्रिकेटर

इस दिन हुई थी कपल की शादी

आपको बता दें कि मसाबा और सत्यदीप मिश्रा ने 27 जनवरी 2023 को शादी की थी. कपल ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी. वहीं, शादी के 8 महीने बाद कपल ने बेटी का स्वागत किया था. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Masaba Gupta Revealed Daughter Name Know What Is The Meaning Of That
Short Title
Masaba Gupta ने रखा बेटी का अनोखा नाम, फोटो शेयर कर किया खुलासा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Masaba Gupta, Satyadeep Mishra
Caption

Masaba Gupta, Satyadeep Mishra

Date updated
Date published
Home Title

Masaba Gupta ने रखा बेटी का अनोखा नाम, फोटो शेयर कर किया खुलासा
 

Word Count
332
Author Type
Author