डीएनए हिंदी: फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर लिरिसिस्ट और राइटर मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) अभी तक 'आदिपुरुष' (Adipurush) वाले विवाद से उबर नहीं पाए हैं. इस फिल्म की मेकिंग, वीएफएक्स के साथ- साथ कहानी को लेकर भी जमकर आलोचनाएं हुई थीं. इस दौरान सबसे ज्यादा मनोज मुंतशिर को ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी. फिल्म की तरफ से सफाई देने के लिए आगे भी मनोज मुंतशिर ही आए थे. वहीं, लगभग 6 महीनों बाद मनोज एक बार फिर से आगे आए हैं और दूसरा चांस मांगते दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने पास्ट में किए गए बेहतरीन काम भी याद दिलाए हैं.

मनोज मुंतशिर ने 'आदिपुरुष' को लेकर हुए विवाद के बाद कुछ समय का ब्रेक लिया था और विदेश चले गए थे. हालांकि, इसके बाद से वो काम को लेकर लगातार एक्टिव बने हुए हैं. हाल ही में इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में मनोज ने 'सेकेंड चांस' मांगा है. उन्होंने कहा कि 'गलती तो हुई है मुझसे लेकिन मेरी लेखिनी के पीछे मेरी कोई खराब मंशा नहीं थी. मेरी सबसे बड़ी गलती है कि मैंने उस विवाद के बारे में बात की थी. मुझे आज ये गलती समझ में आती है और मैंने इस हादसे से बहुत कुछ सीख लिया है'. ये भी पढ़ें- Ramayana के हनुमान जी ने Manoj Muntasir पर मारा ताना, बोले- Adipurush ने की सनातन धर्म की बदनामी  

मनोज ने आगे कहा कि 'मैंने इससे पहले बाहुबली भी लिखी थी. अगर किसी एक गलती की वजह से आप दूसरा चांस ही खत्म कर दोगे तो आपको बाहुबली जैसे फिल्में भी नहीं मिलेंगी. मैंने बाहुबली के गाने भी लिखे हैं, तेरी मिट्टी, देश मेरे जैसे गाने लिखे है और अगर चांस नहीं मिलेगा तो आपको भी ऐसे गाने नहीं मिलेंगे'. मनोज ने आगे कहा कि 'आज मैं गर्व से कह सकता हूं की रामनवमी, दशहरा से लेकर दिवाली तक आप मेरे गानों क बिना नहीं मना सकते हैं'.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Manoj Muntashir ask for second chance after Adipurush controversy says diwali incomplete without me
Short Title
Adipurush में हुई बेइज्जती के बाद 'दूसरा चांस' मांग रहे हैं मनोज मुंतशिर
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Manoj Muntashir
Caption

Manoj Muntashir: मनोज मुंतशिर

Date updated
Date published
Home Title

Adipurush में हुई बेइज्जती के बाद 'दूसरा चांस' मांग रहे हैं मनोज मुंतशिर, बोले 'मेरे गानों के बिना दिवाली नहीं होगी'

Word Count
338