बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज कुमार (Manoj Kumar) का शुक्रवार को 87 साल की उम्र में निधन हो गया है. एक्टर ने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में आखिरी सांस ली. वह उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे है. वहीं, उनके निधन से सिर्फ बॉलीवुड सितारे ही नहीं बल्कि उनके फैंस भी काफी दुखी है. इन सभी के बीच आज शनिवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया और नम आंखों से उन्हें विदाई दी गई.
मनोज कुमार को राजकीय सम्मान के साथ विदा कहा गया.दरअसल, एक्टर के अंतिम संस्कार के मौके पर पुलिस ने अनोखे अंदाज में बंदूकों की सलामी दी.
यह भी पढ़ें- Manoj Kumar Death: मनोज कुमार की वो 5 फिल्में, जिन्होनें दिखाया देश का असली चेहरा
पहुंचे बॉलीवुड सितारे
वहीं, मनोज के अंतिम संस्कार में तमाम बॉलीवुड सितारे पहुंचे हुए थे. वहां पर अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, सलमान खान के पिता सलीम खान और अरबाज खान भी अंतिम संस्कार में नजर आए. एक्टर के अंतिम संस्कार के दौरान उनके आखिरी दर्शन के लिए भारी संख्या में फैंस पहुंचे हुए थे.
यह भी पढ़ें- Manoj Kumar: इस एक्ट्रेस का उधार नहीं चुका पाए थे मनोज कुमार, अंजान लड़की ने छुड़वाई थी सिगरेट, पढ़ें अनसुने किस्से
मनोज कुमार ने दी कई हिट फिल्में
आपको बता दें कि मनोज कुमार बॉलीवुड के बहुत बड़े स्टार थे. उन्होंने हिंदी सिनेमा में तमाम बेहतरीन फिल्मों में काम किया है और अपनी एक खास छाप छोड़ी है. उन्होंने रोटी कपड़ा और मकान, पूरब पश्चिम, शोर, यादगार, दो बदन, जनता, आदमी, पहचान जैसी फिल्में की है. वह लोगों के बीच मनोज कुमार से ज्यादा भारत कुमार के नाम से फेमस थे. इसके अलावा मनोज कुमार अपनी देशभक्ति वाली मूवीज के लिए जाने जाते थे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Manoj Kumar, Amitabh Bachchan, Abhishek Bachchan
राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए भारत कुमार, नम आंखों से बॉलीवुड ने दी अंतिम विदाई