Manoj Kumar Death: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज कुमार (Manoj Kumar) का 87 साल की उम्र में निधन हो गया था. एक्टर का कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया है. उनका उम्र से जुड़ी बीमारियों के कारण निधन हो गया है. वहीं, मनोज कुमार के जीवन से जुड़ी कई ऐसी बातें हैं, जो उनके फैंस बहुत कम जानते हैं. तो चलिए आज हम उनके जीवन से जुड़े कुछ अनसुने किस्से आपके साथ साझा करेंगे. 

दरअसल, 60 और 70 के दशक की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस में शुमार नंदा का 2014 में निधन हो गया. उनके निधन के मौके पर बीबीसी से बात करते हुए मनोज ने बताया था कि वो एक्ट्रेस का उधार नहीं चुका पाए हैं. मनोज ने नंदा के साथ कई फिल्मों में काम किया था. जिसमें से बेदाग, गुमनाम, शोर जैसी फिल्में शामिल हैं. हालांकि शोर मूवी के लिए मनोज कुमार ने सबसे पहले शर्मिला टैगोर को कास्ट करने का सोचा था, लेकिन बात नहीं. इसके बाद उन्होंने स्मिता पाटिल को ऑफर किया, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. इसके बाद एक्टर ने बताया कि उनकी पत्नी शशि ने कहा कि आप नंदा को क्यों नहीं लेते? मैंने कहा कि फिर अच्छा नहीं लगता वो इतनी बड़ी स्टार हैं और जिस काम को औरों ने मना किया हो वो उसे क्यों करेंगी?

यह भी पढ़ें- Manoj Kumar Death: नहीं रहे भारत की बात सुनाने वाले दिग्गज अभिनेता 'मनोज कुमार', इस कारण 87 की उम्र में निधन

मनोज नहीं चुका पाए नंदा का एहसान

मनोज ने आगे कहा कि, '' फिर मैंने अपनी पत्नी के कहने पर उन्हें फोन किया और नंदा जी ने मुझे अपने घर बुलाया और कहा कि मैं एक शर्त पर आपकी ये फिल्म करूंगी और वो शर्त ये है कि मैं इस फिल्म के लिए आपसे एक रुपया नहीं लूंगी. मनोज ने कहा, '' आप किसी के एहसान का बदला नहीं चुका सकते हैं, लेकिन फिर भी मैंने अपनी तरफ से हर कोशिश की थी कि नंदा जी का एहसान उतार सकूं, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर पाया.

यह भी पढ़ें- Manoj Kumar Paases Away: दिग्गज कलाकार Manoj Kumar का हुआ निधन, 87 की उम्र ली आखिरी सांस

ऐसे छोड़ी मनोज ने सिगरेट

इसके अलावा मनोज कुमार से जुड़ा एक और किस्सा है कि उनकी सिगरेट पीने की आदत कैसे छूटी थी. दरअसल, उन्होंने मनोज कुमार ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें सिगरेट पीने की बहुत गंदी आदत थी. हालांकि एक अनजान लड़की के कारण उनकी यह आदत छूट गई थी. उन्होंने कहा, '' कई सालों पहले मैं परिवार के साथ रेस्टोरेंट में खाना खाने गया था और तब सिगरेट पीने का शौक ता. इस दौरान मैंने सिगरेट पी, तभी एक लड़की आई और उसने डांटते हुए कहा, '' आप भारत होकर सिगरेट पी रहे हो, आंट टू अशेम्ड? उसकी इस बात मनोज कुमार पर गहरा असर पड़ा था, जिसके कारण उन्होंने सिगरेट छोड़ दी थी.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Manoj Kumar Death Actress Nanda Helped Bharat Kumar Know How He Left Smoking Unheard Stories Of Manoj Kumar
Short Title
Manoj Kumar: इस एक्ट्रेस का उधार नहीं चुका पाए थे मनोज कुमार, सिगरेट पीने की थी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Manoj Kumar
Caption

Manoj Kumar 

Date updated
Date published
Home Title

Manoj Kumar: इस एक्ट्रेस का उधार नहीं चुका पाए थे मनोज कुमार, अंजान लड़की ने छुड़वाई थी सिगरेट, पढ़ें किस्से

Word Count
495
Author Type
Author