डीएनए हिंदी: बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) अपने बेहतरीन एक्टिंग टैलेंट के साथ बेबाक अंदाज के लिए भी पहचाने जाते हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान साफ कह दिया है कि उन्हें जोया अख्तर की स्टारकिड्स वाली फिल्म 'द आर्चीज' पसंद नहीं आई है. उनका ये बयान सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहा. वहीं, अब मनोज बाजपेयी का एक और बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपनी मां (Manoj Bajpayee Mother) के बारे में एक बेहद इमोशनल खुलासा किया है. मनोज ने बताया कि उनकी मां कितनी स्ट्रॉन्ग थीं लेकिन वो एक वजह से जहर मांगने पर मजबूर हो गई थीं.

मनोज बाजपेयी इन दिनों हाल ही में रिलीज हुई और तारीफें पा रही अपनी फिल्म 'जोराम' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्म के प्रमोशन को लेकर वो कई इंटरव्यूज में नजर आ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने जूम से बात करते हुए अपनी मां याद किया है. मनोज ने बताया कि 'मेरी मां परिवार की मुखिया थीं. अपने अंतिम दिनों में भी वह पूरी तरह से आत्मनिर्भर रहीं. उन्हें दूसरों पर निर्भर रहना कतई पसंद नहीं था. एक बार तो उन्होंने मेरी बहन से जहर मांगा था ताकि वो अपनी जिंदगी खत्म कर सकें क्योंकि उन्हें दूसरों पर निर्भर होकर जिंदगी जीने से नफरत थी'. ये भी पढ़ें- क्या बॉलीवुड से दूर जाएंगे Manoj Bajpayee? सामने आया 'सरदार खान' का सीक्रेट प्लान

बता दें कि मनोज की मां गीता देवी का निधन 2022 में हो गया था. वो लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रही थीं. मनोज अपनी मां के बेहद करीब थे और आज भी उन्हें याद करते दिखाई दे जाते हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो मनोज बाजपेयी की फिल्म 'जोरम' को सोशल मीडिया के साथ-साथ क्रिटिक्स की भी तारीफें मिल रही हैं. हालांकि, ये फिल्म 'एनिमल' की आंधी की वजह से बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Manoj Bajpayee reveals his mother asked for poison to end her life emotional interview viral
Short Title
मौत के लिए जहर मांगने को मजबूर हो गई थीं Manoj Bajpayee की मां
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Manoj Bajpayee
Caption

Manoj Bajpayee

Date updated
Date published
Home Title

मौत के लिए जहर मांगने को मजबूर हो गई थीं Manoj Bajpayee की मां, एक्टर ने सुनाया इमोशनल किस्सा

Word Count
343