डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) इन दिनों अपनी नई फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' (Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai) को लेकर चर्चा में हैं. एक्टर जमकर फिल्म का प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं. इस बीच मनोज बाजपेयी ने सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को लेकर खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि वो शाहरुख खान का बहुत सम्मान करते हैं.
मनोज बाजपेयी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वो शाहरुख खान का काफी सम्मान करते हैं क्योंकि उन्होंने देखा है कि कैसे उन्होंने अपना पूरा परिवार और सब कुछ खो दिया था और फिर फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया. लल्लनटॉप से बात करते हुए एक्टर ने कहा, 'शाहरुख खान आज जिस ऊंचाई पर हैं, उसे देखकर मुझे बहुत खुशी हो रही है. 26 साल की छोटी सी उम्र में अपने पूरे परिवार को खोने के बाद जिस तरह से उन्होंने अपनी दुनिया बनाई है, वो काबिले तारीफ है. उन्होंने अपनी खुद की जगह बनाई, अपना परिवार बनाया. उन्होंने वह सारी प्रसिद्धि और नाम हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की जो अब उनके पास है.'
एक्टर ने आगे कहा 'मैं उनका सम्मान करता हूं क्योंकि मैं उनके दोस्तों में से एक था जिन्होंने उनका सबसे खराब समय देखा था. मैं शाहरुख की सफलता के बारे में कभी कड़वा नहीं हो सकता.'
ये भी पढ़ें: Don 3 से Shah Rukh Khan की छुट्टी, अब इस सुपरस्टार को ढूंढ़ेगी 11 मुल्कों की पुलिस?
इंटरव्यू के दौरान मनोज ने ये भी बताया कि वो अपने शुरुआती दिनों में शाहरुख खान से अक्सर मिलते रहते थे. उन्होंने कुछ समय साथ में काम भी किया था. हालांकि, उन्हें अब बार-बार मिलने का समय नहीं मिलता क्योंकि वो दोनों ने अपने लिए अलग दुनिया बना ली है. लेकिन, उनमें एक-दूसरे के लिए परस्पर सम्मान है.
मनोज की अगली कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म सिर्फ एक बंदा काफी है रिलीज के लिए तैयार है. जी5 पर ये प्रीमियर होगी. अपूर्व सिंह कार्की के निर्देशन में ये फिल्म बनी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
26 की उम्र में उजड़ गई थी इस सुपरस्टार की पूरी दुनिया, मनोज बाजपेयी ने किया बड़ा खुलासा