बॉलीवुड की पूर्व एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई हैं. दरअसल, उनके अचानक महाकुंभ मेले में महामंडलेश्वर के रूप में आध्यात्मिक गुरु बनने के बाद विवाद खड़ा हो गया था. हालांकि इसके एक हफ्ते बाद उन्हें इस पॉजीशन से हटा दिया गया है और वह अपने अतीत के कारण कई धार्मिक गुरुओं की नजरों में आ गई हैं. इस बीच आध्यात्मिक लीडर बाबा रामदेव (Baba Ramdev) और बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) ने उनके टाइटल मिलने पर सवाल खड़े किए. इसके बाद अब ममता ने इसपर रिएक्ट किया है. 

ममता हाल ही में फेमस शो आप की अदालत में नजर आईं. इस शो के दौरान उन्होंने रामदेव बाबा और बागेश्वर पर पलटवार किया है. रामदेव के आरोपों पर उन्होंने कहा, '' मैं बाबा रामदेव को क्या कहूं? उन्हें महाकाल और महाकाली से डरना चाहिए. धीरेंद्र शास्त्री पर ममता ने कहा, '' धीरेंद्र शास्त्री सिर्फ एक भोला लड़का है. जब से वह है, मैंने 25 सालों से ध्यान किया है. मेरा सुझाव है कि वह अपने गुरु से पूछें कि मैं कौन हूं और चुप रहें.

यह भी पढ़ें- Mahamandaleshwar Of Kinnar Akhara: महामंडलेश्वर बनीं ममता कुलकर्णी, एक्ट्रेस ने आखिर क्यों चुना किन्नर अखाड़ा?

टाइटल के लिए क्या ममता ने दिए पैसे

इसके अलावा ममता पर 10 करोड़ रुपये में महामंडलेश्वर की उपाधि खरीदने का भी आरोप लगाया है. आरोप का जवाब देते हुए ममता ने बताया कि उनके पास 10 करोड़ तो दूर 1 करोड़ भी नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने अपने गुरु की दक्षिणा के लिए भी 2 लाख रुपये उधार लिए थे, क्योंकि उनके सभी बैंक अकाउंट्स फ्रीज कर दिए गए थे. 

बाबा रामदेव और धीरेंद्र शास्त्री ने ममता पर लगाए आरोप

बता दें कि हाल ही में ममता को महामंडलेश्वर की उपाधि दिए जाने से विवाद खड़ा हो गया है. कई धार्मिक हस्तियों ने इसपर रिएक्ट किया और सवाल भी खड़े किए. बाबा रामदेव ने उपाधि दिए जाने की आलोचना की और इस बात पर जोर दिया कि संत बनने के लिए सालों की कठोर तपस्या की जरूरत होती है, किसी रेंडम नियुक्ति की नहीं. बागेश्वर ने भी अपना विरोध जताया और तर्क किया कि ऐसे सम्मान उन लोगों के लिए आरक्षित होने चाहिए जो वाकई में एक संत की भावना का प्रतीक हैं.

यह भी पढ़ें- विवादित फोटोशूट से लेकर किन्नर अखाड़े से बाहर होने तक, वो 5 अहम सवाल जिनके Mamta Kulkarni ने खुलकर दिए जवाब

महामंडलेश्वर की उपाधि से हटाई गईं ममता

हालांकि महाकुंभ 2025 के दौरान किन्नर अखाड़े ने ममता को महामंडलेश्वर की उपाधि से हटा दिया गया था, क्योंकि अखाड़े के भीतर काफी तनाव पैदा हो गया था, जिसके कारण उनसे एक सप्ताह में ही यह सम्मान छीन लिया गया था. उन्हें हटाने की फैसला किन्नर अखाड़े के संस्थापक ऋषि अजय दास ने किया, जिन्होंने हवाला दिया कि ममता की नियुक्ति अखाड़े की परम्पराओं के अनुरूप नहीं है. दास ने विवादों में उनकी भागीदारी और ग्लैमर इंडस्ट्री से उनके जुड़ाव का हवाला देते हुए उनके अतीत पर भी सवाल उठाए. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Mamta Kulkarni Slams Ramdev Baba And Dhirendra Shastri Also React On buying Mahamandaleshwar title
Short Title
Mamta Kulkarni ने किया बाबा रामदेव और धीरेंद्र शास्त्री पर पलटवार, महामंडलेश्वर
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mamta Kulkarni
Caption

Mamta Kulkarni 

Date updated
Date published
Home Title

Mamta Kulkarni ने किया बाबा रामदेव और धीरेंद्र शास्त्री पर पलटवार, महामंडलेश्वर को पैसे देने पर कही ये बात

Word Count
529
Author Type
Author