एक दौर था जब ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) बड़े पर्दे पर राज करती थीं. 1991 में ममता ने अपने करियर की शुरुआत तमिल फिल्म 'ननबरगल' से की थी. अगले ही साल बॉलीवुड मूवी 'तिरंगा' (Mamta Kulkarni films) से उन्होंने बॉलीवड में कदम रखा. हालांकि कुछ सालों बाद वो अंडरवर्ल्ड और ड्रग्स के दलदल में फंस गईं और देश छोड़कर चली गईं. अब वो गुमनाम सितारों की लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं पर उनके फैंस के लिए गुड न्यूज है. एक्ट्रेस ने खुद शेयर किया है कि वो 25 साल बाद भारत आई हैं.
ममता कुलकर्णी ने खुद पोस्ट कर बताया कि वो 25 साल बाद भारत लौटी हैं. अपने इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया और कहा कि वो आखिरकार मुंबई पहुंच गई हैं. वीडियो में ममता ने अपनी मातृभूमि की यादों और भावनाओं को व्यक्त किया. ममता ने यह भी बताया कि जब वो प्लेन से उतरने वाली थीं तो वो भावुक हो गई थीं.
एक्ट्रेस ने बताया कि मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय उनकी आंखों में आंसू आ गए. वीडियो कैप्शन में लिखा '25 साल बाद अपनी मातृभूमि पर वापस आई, 12 साल की तपस्या के बाद 2012 के कुंभ मेले में भाग लिया और ठीक 12 साल बाद 2025 के एक और महाकुंभ के लिए वापस आई.'
ये भी पढ़ें: Madhuri Dixit से लेकर Kajol तक, 90 के दशक की ये 7 हसीनाएं एक फिल्म के लिए वसूलती हैं मोटी फीस
बता दें कि ममता कुलकर्णी अपने फिल्मी करियर से ज्यादा विवादों को लेकर चर्चा में रहीं. खबरों के मुताबिक ममता ने दुबई के रहने वाले अंडरवर्ल्ड ड्रग माफिया विक्की गोस्वामी से शादी रचाई थी. हालांकि, उन्होंने इन खबरों को अफवाह बताया था. ममता 10 साल तक विक्की के साथ दुबई में रहीं और कहा जाता है कि वो पति के साथ मिलकर कई अवैध कामों का भी हिस्सा बनी थीं.
ये भी पढ़ें: Underworld Don के प्यार में दीवानी थीं ये 7 हसीनाएं
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
90 की वो एक्ट्रेस जिसने बॉक्स ऑफिस पर किया राज, अब 25 साल बाद लौटीं भारत