डीएनए हिंदी: बॉलीवुड अभिनेता और फिल्ममेकर अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने दूसरी शादी कर ली है. उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. इस चट मंगनी और पट ब्याह वाली शादी में कई सेलेब्रिटीज शामिल हुए. अरबाज खान की तो पूरी फैमिली आई लेकिन उनकी एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) कहीं नहीं दिखीं. वहीं, अब मलाइका अरोड़ा की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वो एक्स-हसबैंड की दूसरी शादी छोड़ अपना अलग सेलीब्रेशन करती दिखाई दे रही हैं. मलाइका के साथ उनके करीबी लोग नजर आ रहे हैं और उनके सेलीब्रेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कल रात हुई पार्टी की तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटोज में वो व्हाइट ड्रेस पहने और बालों में लाल रिबल लगाए सज-धज कर पार्टी करती दिखाई दे रही हैं. उन्होंने इस आउटफिट में क्रिसमस सेलीब्रेट किया है. उन्होंने अपनी क्रिसमस पार्टी चुनिंदा लोगों के साथ ही मनाई है, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही हैं. मलाइका ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें एक्ट्रेस का बेटा अरहान खान और सहेलियां नजर आ रही हैं. यहां देखें मलाइका की पार्टी की तस्वीरें- ये भी पढ़ें- पापा Arbaaz Khan की दूसरी शादी पर इकलौते बेटे ने किया ऐसा काम, इंप्रेस हो गईं सौतेली मां
बता दें कि उधर अरबाज खान ने मशहूर मेकअप आर्टिस्ट शौरा खान के साथ दूसरी शादी रचा ली है. इस पार्टी में मलाइका अरोड़ा नहीं दिखाई दीं तो कई फैंस उनके बारे में पूछते नजर आए. अरबाज और मलाइका के बेटे अरहान खान पूरे दिल से पापा की दूसरी शादी में शामिल हुए. इस पार्टी में अरहान नाचते गाते नजर आए. अरहान ने पापा की वेडिंग में तो रंग जमाया ही लेकिन अपनी मां के साथ क्रिसमस भी मिस नहीं किया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
अरबाज खान की शादी छोड़, Ex वाइफ मलाइका अरोड़ा ने यूं की पार्टी, सामने आईं फोटोज