अजय देवगन(Ajay Devgn Birthday) के बर्थडे के मौके पर फिल्म मैदान(Maidaan) के मेकर्स ने फाइनल ट्रेलर रिलीज किया है. मैदान एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जो कि सैयद अब्दुल रहीम के जीवन पर बनी है. इस फिल्म में अजय देवगन एक कोच की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. फिल्म के निर्माता बोनी कपूर(Boney Kapoor) हैं. तो चलिए जानते हैं ट्रेलर और उससे जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में. 

मैदान के फाइनल ट्रेलर की शुरुआत प्रियामणि और अजय देवगन की बातों से होती है. जिसमें प्रियामणि अपने पति सैयद अब्दुल रहीम से कहती हैं कि, ''पूरे इंडिया में किसी को नहीं लगता है कि हम कभी जीतेंगे, लेकिन आपको लगता है. इसके बाद सैयद रहीम का परिचय होता है कि वह इंडियन फुटबॉल टीम के कोच हैं. ट्रेलर में आगे दिखाया जाता है कि वो खिलाड़ियों से बात करते हैं और कहते हैं कि अगर इंडिया खेलना चाहते हो, तो अपने गेम का लेवल ऊंचा करना होगा. सैयद जगह-जगह से ऐसे खिलाड़ियों की तलाश में जुट जाते हैं जो कि टीम में किसी भी पोजीशन पर खेल सकें. इसके आगे टीम के लिए मीटिंग में सैयद पर सवाल उठाए जाते हैं कि वो बंगाल के खिलाड़ियों से हैदराबाद के खिलाड़ियों को बदलने का मौका ढूंढ रहे हैं. इसपर सैयद कहते हैं कि, मुझे लगा था कि आज आखिर हिंदुस्तान की बात होगी, लेकिन हम तो अभी तक बंगाल और हैदराबाद पर अटके हैं.


ये भी पढ़ें- रिलीज से पहले जमकर नोट छाप रही Ajay Devgn की ये फिल्म, जानें Shaitaan की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट


मैदानी जंग पर उतरे भारतीय फुटबॉलर

सैयद पर लोग लगातार सवाल खड़े करते हैं कि उन्होंने झोपड़ियों से लड़के यानी की टीम इंडिया के लिए खिलाड़ी तैयार किए हैं. हालांकि वह फिर भी टीम पर पूरा ध्यान देते दिखते हैं. वहीं, आगे ट्रेलर में देखने को मिलता है कि टीम इंडिया फुटबॉल के एक बड़े टूर्नामेंट में हार जाती है और उसका पूरा दोष खिलाड़ियों समेत कोच पर लगाया जाता है. देश भर में विवाद होता है, लोगों का आक्रोश देखने को मिलता है. यहां तक कि खिलाड़ियों पर भी हमला होता है. इसके बाद दूसरा टूर्नामेंट होता है, जिसमें सैयद टीम को सलाह देते हैं कि आज देश के लोग तुम्हारे साथ नहीं है, इसलिए कान बंद करके खेलना है. 


ये भी पढ़ें- अजय देवगन की इन 10 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर छापे नोट, ओटीटी पर आज ही निपटा लें ये
हिट मूवीज


ट्रेलर की लोगों ने की तारीफ

फिल्म का ट्रेलर काफी शानदार है. दर्शक इसकी तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- आइरनी ये है कि मैदान ऐसे टाइम पर आ रही है, जब लोगों ने फिर से यह मानना शुरू कर दिया है कि भारतीय फुटबॉल कहीं नहीं जा रहा है. हम गोल्डन एरा का पुनर्जन्म चाहते हैं. एक और यूजर ने लिखा-अजय देवगन का इंटेस किरदार. तीसरे यूजर ने लिखा- ब्लॉकबस्टर होगी, अजय सर की मूवी. 

अजय देवगन ने भी शेयर किया ट्रेलर

वहीं, इंस्टाग्राम पर भी अजय देवगन ने ट्रेलर शेयर करते हुए पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, '' दिल एक, समाज एक, सोच एक. एस.ए. रहीम और उनकी टीम इंडिया की अनकही सच्ची कहानी के गवाह बनें, आ जाओ मैदान में. 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में. 

बता दें कि यह पहली बार है, जब अजय देवगन किसी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में नजर आए हैं और पहली बार उन्होंने कोच की भूमिका अदा की है. 

इसके अलावा वह प्रियामणि के साथ किसी फिल्म में पहली बार काम कर रहे हैं. 

फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार

बता दें कि फिल्म का डायरेक्शन अमित शर्मा ने किया है. इसमें अजय देवगन के साथ प्रियामणि अहम रोल में नजर आई हैं. फिल्म 10 अप्रैल को अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के साथ रिलीज हो रही है. 

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
Maidaan final trailer Ajay Devgn As Syed Abdul Rahim Biography Film Of Boney Kapoor Priyamani
Short Title
Maidaan final trailer: 'टीम इंडिया हैं हम', जोश से भरा है अजय देवगन की फिल्म ट्र
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
 Maidaan Trailer
Caption

 Maidaan Trailer

Date updated
Date published
Home Title

Maidaan Trailer: बर्थडे पर Ajay Devgn ने फैंस को दिया धमाकेदार रिटर्न गिफ्ट, जानें ट्रेलर की 5 खास बातें

Word Count
677
Author Type
Author