डीएनए हिंदी: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को रोमांस का किंग कहा जाता है. वो शाहरुख ही हैं जिन्होंने हर जेनेरेशन के लोगों को प्यार और रोमांस की परिभाषा सिखाई है. पर्दे पर एक्टर की एंट्री के साथ ही माहौल और जज्बात एक दम बदल जाते हैं. हर ओर बस प्यार ही प्यार नजर आता है. ऐसे में भला कौन होगा जो स्क्रीन पर किंग ऑफ रोमांस के साथ कोई रोमांटिक सीन नहीं करना चाहता होगा? हाल ही में पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) ने भी ऐसी ही एक इच्छा जताई. हालांकि, उनका ऐसा सोचना पाकिस्तान की आवाम को कुछ रास नहीं आया और उन्होंने एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल कर डाला.

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, हाल ही में माहिरा ने अपने बिजी शेड्यूल से थोड़ा वक्त निकालकर ट्विटर पर #askmahira हैशटैग शुरू किया था. इस दौरान एक्ट्रेस के फैंस ने उनसे जमकर सवाल पू्छे. सवालों के इस सैलाब में एक क्वेश्चन यह भी था कि वे बॉलीवुड के बादशाह के साथ कौनसा सीन बार-बार करना चाहेंगी? फिर क्या था, इस सवाल के जवाब में एक्ट्रेस ने शाहरुख के साथ एक बेहद रोमांटिक फोटो शेयर कर डाली. 

हालांकि, चौंका देने वाली बात यह है कि इस फोटो में एक्ट्रेस केवल शाहरुख की आंखों में आंखें डाले खड़ी नजर आ रही हैं. बावजूद इसके लोग इसे अश्लील बता रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Sidhu Moose Wala मर्डर को लेकर सरकार पर भड़के Diljit Dosanjh, बोले-बहुत गंदी पॉलिटिक्स है

यहां देखें फोटो-

 

 

है ना कमाल? हालांकि, जैसे ही माहिरा ने पूछे गए सवाल का जवाब इस तस्वीर के साथ दिया तो इसे लेकर भी कई सवाल खड़े हो गए. इतना ही नहीं, कुछ लोगों ने तो एक्ट्रेस को जमकर खरी खोटी तक सुना डाली. फोटो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'इस तरह की तस्वीर शेयर करने से पहले आपको जरा शर्म नहीं आई' तो दूसरे ने लिखा, 'ना शर्म आती है ना एक्टिंग' तीसरे ने लिखा, 'क्या कयामत के दिन उठोगी ये नंगा नाच करके? शैतान को भी शर्म आती होगी आपकी करतूत पर.' इतना ही नहीं, एक और यूजर लिखते हैं, 'वाहियात! आपके लाखों फॉलोअर्स हैं और आप क्या फालतू चीज प्रमोट कर रही हैं. अल्लाह आपको रास्ता दिखाए. कितने साल और जिंदगी के जीने हैं लोगों ने. अंत में कब्र में ही जाना है ये भूलें ना.' 

 

 

 

 

यह भी पढ़ें- Vidya Balan से लेकर Kangana Ranaut तक, Casting Couch पर छलका इन एक्ट्रेसेस का दर्द

आपको बता दें कि माहिरा खान शाहरुख के साथ 'रईस' में नजर आ चुकी हैं. ये फोटो इसी फिल्म के गाने 'जालिमा' के एक सीन की थी. दोनों मुल्कों के फैंस ने बड़े पर्दे पर माहिरा और शाहरुख खान की जोड़ी को खूब पसंद किया था. वहीं, इन कमेंट्स के बीच कई लोग एक बार फिर पाक एक्ट्रेस और शाहरुख को साथ देखने की डिमांड भी करते नजर आए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Mahira Khan brutally trolled for sharing romantic photo with Shah Rukh Khan
Short Title
Shah Rukh Khan संग रोमांटिक फोटो शेयर कर बुरी तरह ट्रोल हुईं Mahira Khan
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shah Rukh Khan- Mahira Khan
Date updated
Date published
Home Title

Shah Rukh Khan संग टॉप पाकिस्तानी एक्ट्रेस की इस फोटो को लोग बता रहे 'अश्लील', देखकर चौंक जाएंगे!