डीएनए हिंदी: Mahima Chaudhry Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी 13 सितंबर को अपना 48वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं. इस खास मौके पर उन्हें सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ विशेज मिल रही हैं. वहीं, महिमा बॉलीवुड उन एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं जिन्होंने आते ही इंडस्ट्री में हलचल मचा दी थी. उनकी पहली ही फिल्म सुपर-डुपर हिट हुई थी. इसके बाद महिमा रातों-रात सेंसेशन बन गई थीं. उनके आगे फिल्मों की लाइन लगी रहती थी लेकिन इस बीच एक बड़े हादसे ने उनका करियर चौपट कर दिया था जिसके बारे में एक्ट्रेस खुद बताया था.

Mahima Chaudhry ने क्यों साधे रखी चुप्पी?

महिमा चौधरी के साथ करियर की पीक के दौरान एक भयावह हादसा हुआ था. जिसकी वजह से उनकी चेहरे के साथ-साथ फिल्मी करियर पर भी बुरा असर पड़ा था. महिमा ने कई सालों तक चुप्पी साधे रखी लेकिन 2020 में उन्होंने इस हादसे के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि उस वक्त उनके पास फिल्मों की लाइन लगी रहती थी लेकिन उन्हें फिल्में रिजेक्ट करनी पड़ीं क्योंकि वो नहीं चाहती थीं कि उनके हालातों के बारे में किसी को भी पता चले. महिमा कहती हैं कि उस दौर में लोग सपोर्टिव नहीं हुआ करते थे.

ये भी पढ़ें- Mahima Chaudhry Cancer से जूझ रही हैं एक्ट्रेस, वीडियो में हंसते हुए चेहरे के पीछे दिखा दर्द

दर्द से तड़प रही थीं महिमा

महिमा चौधरी ने बताया था कि एक दिन वो शूटिंग के लिए निकलीं तो रास्ते में उनकी गाड़ी की ट्रक से टक्कर हो गई थी. ये टक्कर इतनी भीषण थी कि उनकी कार के परखच्चे उड़ गए और उन्हें भी गंभीर चोटें आईं. हादसे के दौरान कार की खिड़की से कांच टूट कर उनके चेहरे में घुस गया. महिमा कहती हैं कि जब उन्हें होश आया तो वो अपनी हालत देखकर डर गईं. वो दर्द से तड़प रही थीं.

ये भी पढ़ें- Mouni Roy ने पति सूरज को बर्थडे पर किया इंटेंस Kiss, प्राइवेट पार्टी की तस्वीरें वायरल

फिल्मों से हुईं दूर

महिमा के मुताबिक उनके चेहरे में 67 कांच के टुकड़े मिले थे जिन्हें निकाला गया और उनके चेहरे की सर्जरी की गई. ये सर्जरी काफी लंबी चली थी. महिमा बताती हैं कि वो इस हादसे के बाद बुरी तरह टूट गई थीं. उन्होंने काफी समय तक खुद को घर में कैद रखा और इसी के चलते वो फिल्मों से भी दूर हो गईं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
mahima chaudhry birthday horrific accident when 67 glass pieces in face ruined bollywood career
Short Title
Mahima Chaudhry B'day: इस हादसे की वजह से चौपट हुआ एक्ट्रेस का करियर
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mahima Chaudhry
Caption

Mahima Chaudhry: महिमा चौधरी

Date updated
Date published
Home Title

Mahima Chaudhry B'day: इस हादसे की वजह से चौपट हुआ एक्ट्रेस का करियर, खुद बयां किया था ये किस्सा