बॉलीवुड और क्रिकेट का गहरा रिश्ता है. अक्सर ही हमने देखा है कि कई बॉलीवुड हसीनाएं क्रिकेटर्स पर अपना दिल हार चुकी हैं. यहां तक कि कई एक्ट्रेस ने जाने माने क्रिकेटर्स से शादी भी की है. इस लिस्ट में एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का नाम भी शामिल है, जब वह एक क्रिकेट को काफी पसंद किया था. दरअसल, एक्ट्रेस पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा (Ajay Dadeja) जब अपने करियर के चरम पर थे, तब वह अक्सर ही माधुरी के साथ रिश्ते को लेकर चर्चा में बने रहते थे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक अजय जडेजा और माधुरी दीक्षित के बीच प्यार तब शुरू हुआ जब वे एक फोटोशूट के दौरान मिले थे. उस समय अजय बॉलीवुड में अपने मौके तलाश कर रहे थे और माधुरी ने कथित तौर पर निर्माताओं को उनका नाम सजेस्ट करके उन्हें सपोर्ट करने की कोशिश की थी.
यह भी पढ़ें-Madhuri Dixit संग इंटीमेट सीन के दौरान बेकाबू हो गया था ये एक्टर, काट लिए थे एक्ट्रेस के होंठ
मैच फिक्सिंग के कारण टूटा रिश्ता
हालांकि अजय का नाम मैच फिक्सिंग विवाद से जुड़ने के बाद उनका रिश्ता खत्म हो गया था. बदकिस्मती से अजय के उभरते क्रिकेट करियर की परेशानियों ने उनकी पर्सनल लाइफ पर काफी गहरा असर डाला था.
बता दें कि अजय जडेजा गुजरात के जामनगर के शाही परिवार से आते हैं और दौलत सिंह जडेजा और ज्ञानबा जडेजा के बेटे हैं. उनके पिता दौलत सिंह एक सम्मानित राजनेता थे, जिन्होंने तीन बार संसद में जामनगर निर्वाचन क्षेत्र को रिप्रेजेंट किया था. इसके अलावा अजय के परिवार का क्रिकेट से गहरा नाता हैं. उनके रिश्तेदारों में के.एस रणजीत सिंह जी शामिल हैं, जिनके नाम पर फेमस रणजी ट्रॉफी है और एस दुलीप सिंह जी के नाम पर दुलीप ट्रॉफी का नाम रखा गया है.
यह भी पढ़ें- Madhuri Dixit के प्यार में दीवाना था ये एक्स बैडमिंटन प्लेयर, एक्ट्रेस की शादी की खबर सुन निकल पड़े थे आंसू
अजय जडेजा के परिवार के कई लोग खेल चुके हैं क्रिकेट
इसी तरह अजय जडेजा ने भी शाही परिवार की क्रिकेट में अहम भूमिका निभाई है और उनका खुद का क्रिकेट करियर भी शानदार रहा है. उन्होंने 1995 में भारत को एशिया कप जिताने में मदद की थी और अपने समय में वह दुनिया के टॉप बल्लेबाजों में एक थे. अजय ने भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी भी की है.
हालांकि 2000 में कथित मैच फिक्सिंग के कारण बीसीसीआई ने उन पर बैन लगा दिया था, जिससे उनका क्रिकेट करियर खत्म हो गया था. क्रिकेट छोड़ने के बाद अजय रियलिटी शो में दिखे, बॉलीवुड फिल्मों में एक्टिंग की और कई टीवी शो में क्रिकेट एनालिस्ट के रूप में काम किया.
अफगानिस्तान के मेंटर हैं अजय
बता दें कि मैच फिक्सिंग कांड ने न केवल अजय जडेजा के क्रिकेट करियर को खत्म किया था, बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ पर भी गहरा असर डाला था. वह बॉलीवुड की सबसे सफल और खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक से शादी करने वाले थे, लेकिन मैच फिक्सिंग विवाद के कारण उनका रिश्ता खत्म हो गया. आज अजय जडेजा एक मशहूर राजनेता की बेटी से शादी करके अपनी लाइफ में खुश हैं और उनके दो बच्चे भी हैं. काम को लेकर बाद करें तो वह अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए टीम मेंटर के रूप में काम करते हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Madhuri Dixit माधुरी दीक्षित
इस स्टार क्रिकेटर के शादी करना चाहती थीं Madhuri Dixit, एक गलती से टूटा रिश्ता