डीएनए हिंदी: नेटफ्लिक्स की फेमस सीरीज 'बिग बैंग थ्योरी' (Big Bang Theory) इस वक्त जबरदस्त सुर्खियों में आ गई है. इस सीरीज को फैंस का खूब प्यार मिला. हालांकि, अब यह विवादों का हिस्सा भी बनती नजर आ रही है. राइटर और पॉलीटिकल एनालिस्ट मिथुन विजय कुमार (Mithun Vijay Kumar) ने फेमस सीरीज को लेकर Netflix को लीगल नोटिस भेज दिया है. ऑथर का आरोप है कि बिग बैंग थ्योरी में दिग्गज एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का अपमान करते हुए उनके लिए भद्दे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है. 

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, ये मामला 'बिग बैंग थ्योरी' के दूसरे सीजन के पहले एपिसोड के एक सीन से जुड़ा है. इस सीन में 'राज कूथरापल्ली' का किरदार निभावे वाले कुणाल नय्यर (Kunal Nayyar) और 'शेल्डन' का रोल प्ले करने वाले जिम पार्सन्स ( Jim Parsons) टीवी पर 'कहो ना प्यार है' देख रहे होते हैं. तभी फिल्म में अमीषा पटेल (Ameesha Patel) को देखकर 'शेल्डन' पूछता है, 'क्या ये महिला ऐश्वर्या राय हैं?' इसपर जवाब देते हुए राज कहता है, 'हां. कितनी कमाल की एक्ट्रेस हैं न!' आगे शेल्डन असहमति जताते हुए कहता है, 'मुझे लगता है कि ये गरीबों की माधुरी दीक्षित हैं.'

इधर, शेल्डन की बात पर राज का गुस्सा फूट पड़ता है. इसी कड़ी में वो ऐश्वर्या राय को देवी तो उनकी तुलना में माधुरी दीक्षित 'लेपरस प्रॉस्टिट्यूट' कहता है. 

यह भी पढ़ें- Madhuri Dixit B'day: लुक्स को लेकर सुने थे ताने, मां के साथ ने बदली थी जिंदगी

अब, मिथुन विजय कुमार ने इसे लेकर ही नेटफ्लिक्स को लीगल नोटिस भेजा है. राइटर और पॉलीटिकल एनालिस्ट ने नाराजगी जताते हुए इस एपिसोड को जल्द से जल्द हटाने की मांग की है. उनके द्वारा भेजे गए लीगल नोटिस के मुताबिक, 'इस एपिसोड में शो के किरदार राज कुथरापल्ली की टिप्पणी सिर्फ आपत्तिजनक नहीं, बल्कि अपमानजनक भी है. इस तरह का कंटेंट समाज पर नकारात्मक प्रभाव डालता है. खासतौर से यह टिप्पणी महिलाओं के खिलाफ रुढ़ियों को बरकरार रखने वाली है.' लेखक ने अगने लीगल नोटिस में कहा है कि 'इस तरह का कंटेंट महिलाओं के प्रति द्वेष भावना को बढ़ावा देने वाला है और इसे किसी भी किमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.' 

खबरों की मानें तो मिथुन विजय कुमार ने खुद को एक्ट्रेस का बड़े फैन बताते हुए ये नोटिस नेटफ्लिक्स के मुंबई ऑफिस में भेजा है. इसके साथ ही राइटर ने नेटफ्लिक्स से तत्काल प्रभाव से इसका जवाब मांगा गया है. नोटिस में कहा गया है कि अगर स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म इसमें की गई मांगों को पूरा नहीं करता है, तो मिथुन उसके खिलाफ और कड़ी कानूनी कार्रवाई करेंगे. 

यह भी पढ़ें- Madhuri Dixit इस क्रिकेटर से करती थीं प्यार? जानिए क्यों नहीं हो पाई शादी

इधर, इस पूरे मामले को लेकर अभी तक नेटफ्लिक्स की ओर से कोई जवाब सामने नहीं आया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Madhuri Dixit fan sends legal notice to Netflix over offensive remark against actress in Big Bang Theory
Short Title
Madhuri Dixit को लेकर कही गईं 'भद्दी बातें', फैन ने Netflix को भेजा नोटिस
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit)
Date updated
Date published
Home Title

Madhuri Dixit को लेकर कही गईं 'भद्दी बातें', एक्ट्रेस के फैन ने Netflix को भेजा लीगल नोटिस