बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) अक्सर ही चर्चा में बनी रहती हैं. वह डांस रियलिटी शो को जज कर चुकी हैं. आज भी माधुरी के लाखों की संख्या में फैंस है. इस बीच माधुरी ने अपने पति डॉक्टर राम नेने (Dr Shri Ram Nene) के साथ मिलकर एक रेड कलर की चमचमाती कार खरीदी है. इस कार की कीमत इतनी है कि आप इस प्राइस पर एक आलीशान घर खरीद सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने कौन सी कार खरीदी है.
दरअसल, मानव मंगलानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में माधुरी दीक्षित और उनके पति राम नेने नजर आ रहे हैं. वह अपनी बिल्डिंग से पति राम नेने के साथ बाहर निकलते हुए नजर आ रही हैं. इस दौरान उन्होंने ब्लू कलर की ड्रेस पहनी है और हाथ में बैग लिया हुआ है. एक्ट्रेस ने इस दौरान सिंपल मेकअप किया हुआ है. वहीं, दूसरी ओर राम नेने ने ब्लू ब्लेजर के साथ व्हाइट टी-शर्ट पहनी है और उसके साथ पैंट पहनी है. इसके बाद कपल बिल्डिंग से बाहर आते हैं और अपनी नई रेड कलर की कार में साथ बैठते हैं.
फेरारी की कीमत
माधुरी और नेने की यह रेड कलर की कार फेरारी है. कारवाले.कॉम के मुताबिक यह फेरारी 296 जीटीएस रोसो कोर्सा है, जिसमें दो सीट्स हैं. वहीं, कारवाले.कॉम के मुताबिक इस कार की कीमत 6.24 करोड़ है. वहीं इस ऑटोमैटिक कार में 2992 सीसी इंजन है और इस मॉडल में 14 कलर्स मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें- Madhuri Dixit की वो बहन जिसे हर कोई बनाना चाहता था 'भाभी'
माधुरी के पास हैं ये कार्स
वहीं, माधुरी के पास फेरारी के अलावा भी कई कार्स हैं. न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक माधुरी के कार कलेक्शन में मर्सिडीज-मेबैक एस560, एक रेंज रोवर वोग और एक पोर्श 911 टर्बो एस है.
इस फिल्म में नजर आईं थी माधुरी
काम को लेकर बात करें तो माधुरी आखिरी बार फिल्म भूल भुलैया 3 में नजर आईं थी. इस फिल्म में लीड रोल में कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन, राजपाल यादव, विजय राज जैसे कई शानदार एक्टर्स नजर आए थे. यह 2024 की हिट फिल्मों में से एक थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Madhuri Dixit, Shri Ram Nene
Madhuri Dixit ने खरीदी नई कार, कीमत जान लगेगा झटका, इतने प्राइस में आ जाएगा आलीशान घर