माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि वह बेहद खूबसूरत और वह काफी शानदार डांसर भी हैं. वह 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस हुआ करती थीं. उन्होंने बॉलीवुड में तमाम हिट फिल्में की हैं. माधुरी ने देवदास (Devdas), दिल तो पागल है (Dil Toh Pagal Hai), हम आपके हैं कौन (Hum Aapke Hain Koun), दयावान (Dayavan). राम लखन (Ram Lakhan) जैसी कई हिट मूवीज दी हैं. माधुरी की एक्टिंग और उनकी खूबसूरती के दुनिया भर में लाखों दीवाने आज भी हैं. वहीं, आज हम एक ऐसे महान बैडमिंटन प्लेयर के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिनका माधुरी की शादी की खबर सुनते ही दिल टूट गया था और वह रो पड़े थे. 

दरअसल, हम बात कर रहे हैं एक्स बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण की, जो कि बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण के पिता है. एक टॉक शो के दौरान दीपिका पादुकोण ने अपने पिता के बारे में माधुरी दीक्षित के सामने एक किस्सा शेयर किया कि किस तरह से उनकी शादी की खबर सुनकर उनके पिता ने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया था.

यह भी पढ़ें- Madhuri Dixit संग इंटीमेट सीन के दौरान बेकाबू हो गया था ये एक्टर, काट लिए थे एक्ट्रेस के होंठ

दीपिका पादुकोण ने खोला पिता प्रकाश पादुकोण का राज

दीपिका ने बताया, '' मेरे पिता का आप पर बहुत बड़ा क्रश है. यह सुनकर माधुरी हंसने लगी थीं. दीपिका ने आगे कहा कि, "मैंने आज उनसे कहा, कि मैं यह काम कर रही हूँ, क्या आप आना चाहते हैं? इसपर वो शरमाते हुए बोले, नहीं मैं नहीं आऊंगा. दीपिका ने माधुरी की शादी की घोषणा के बाद पूरी स्टोरी भी शेयर की और कहा, '' वह अपना काम करते थे, बैडमिंटन, पत्नी बच्चे सब. उनकी सुबह उठने और अखबार लेकर वॉशरूम जाने, कॉफी पीने जैसी चीजों से दिन पूरा होता है. जिस दिन आपने शादी की अनाउंसमेंट की या यूं कहें कि मीडिया को पता चला कि आप शादी करने जा रही हैं, उन्होंने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया. दीपिका ने हंसते हुए कहा, "आज तक, यह परिवार में एक चलता-फिरता मज़ाक है. वह बहुत हैरान थे और एक टूट गए थे. वह बाहर आए और आप वास्तव में देख सकते थे, उसकी आँखों के नीचे ये सूजन थी. मेरी मां ने कहा, तुम बाथरूम में क्यों रो रही थी या क्या? वह हमेशा ही सबकी रिस्पेक्ट करते हैं, लेकिन वह आपके बहुत बड़े फैन है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Only Bolly (@onlybolyrkdp61)

यह भी पढ़ें- Madhuri Dixit ने खरीदी नई कार, कीमत जान लगेगा झटका, इतने प्राइस में आ जाएगा आलीशान घर

फैंस ने किए कमेंट्स

दीपिका और माधुरी के इंटरव्यू का यह पुराना वीडियो है, जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक इंस्टाग्राम पेज ने शेयर किया है. इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, '' हैंडसम और डैशिंग प्रकाश पादुकोण खुद उन दिनों कई लड़कियों या महिलाओं के क्रश थे. वहीं, एक और यूजर ने लिखा, '' प्रकाश पादुकोण बेहतरीन इंसान हैं. वे मेरे हमेशा से पसंदीदा बैडमिंटन खिलाड़ी रहे हैं. आज भी वे सबसे खूबसूरत इंसान हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Madhuri Dixit Biggest Fan was A Former badminton Player Prakash Padukone Cried When Actress Announce Her Marriage Deepika Padukone Reveals Watch Video
Short Title
Madhuri Dixit के प्यार में दीवाना था ये एक्स बैडमिंटन प्लेयर, एक्ट्रेस की शादी क
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Madhuri Dixit
Caption

Madhuri Dixit

Date updated
Date published
Home Title

Madhuri Dixit के प्यार में दीवाना था ये एक्स बैडमिंटन प्लेयर, एक्ट्रेस की शादी की खबर सुन निकल पड़े थे आंसू

Word Count
541
Author Type
Author