कुणाल खेमू(Kunal Khemu) की पहली निर्देशित फिल्म मडगांव एक्सप्रेस(Madgaon Express) 22 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. यह एक कॉमेडी ड्रामा है. फिल्म में दिव्येंदु शर्मा(Divyendu Sharma), प्रतीक गांधी(Pratik gandhi) और अविनाश तिवारी(Avinash Tiwari) अहम रोल में नजर आए हैं. फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और यह लोगों को काफी पसंद आ रही है. वहीं, फिल्म ने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया है, चलिए एक नजर डालते हैं.
मडगांव एक्सप्रेस की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर धीमी रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक मडगांव एक्सप्रेस ने पहले दिन 1.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं, फिल्म की ऑक्यूपेंसी की बात करें, तो सैकनिल्क के मुताबिक इसमें लगातार बढ़ोतरी देखी गई है. फिल्म के सुबह के शो में 7.50 प्रतिशत, दोपहर को 9.78 प्रतिशत और शाम के शो में 9.98 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी मिली. वीकेंड पर फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Madgaon Express: स्लो ओपनिंग से हुई कुणाल खेमू की फिल्म की शुरुआत, पहले दिन बटोरे इतने नोट
स्वातंत्र्य वीर सावकर को नहीं मिली अच्छी शुरुआत
वहीं बता दें कि कुणाल खेमू की निर्देशित इस फिल्म के साथ रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर भी रिलीज हुई थी. इस फिल्म को भी दर्शकों का मिला जुला रिस्पॉन्स मिला है. वहीं, कलेक्शन के मामले में मडगांव एक्सप्रेस स्वांतत्र्य वीर सावरकर से बेहतर साबित हुई है.
ये भी पढ़ें- बेहद छोटी उम्र में इन 9 एक्टर्स ने शुरू की थी एक्टिंग, बाद में बने बॉलीवुड के सुपरस्टार
फिल्म को लेकर बोले कुणाल खेमू
मडगांव एक्सप्रेस के निर्देशन को लेकर कुणाल खेमू ने अपने विचार शेयर किए थे और बताया कि उन्होंने गोवा ही क्यों चुना था. कुणाल खेमू ने कहा, ''मुझे गोवा बहुत पसंद है. मैं वहां फिल्मों की शूटिंग के लिए कई बार गया हूं और यह सबसे ज्यादा जुड़ाव वाली जगह है. जब आप गोवा कहते हैं तो देश में हर कोई जानता है कि यह सब मौज मस्ती, किसी तरह के एक्साइटमेंट और समुद्र के बारे में है और मैं उन लड़कों के बारे में कहानी बता रहा हूं जो बॉम्बे में रहते हैं. वो गोवा के बहुत करीब थे, लेकिन फिर भी 20 साल तक गोवा नहीं पहुंच सके.
फिल्म में नजर आए ये कलाकार
बता दें कि फिल्म एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है और इसके निर्माता रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर हैं. फिल्म में नोरा फतेही, उपेंद्र लिमये और छाया कदम भी नजर आई हैं. यह फिल्म तीन दोस्तों की कहानी है, जो बचपन से गोवा जाने का सपना देखते हैं और जब तीनों गोवा पहुंच जाते हैं तो वहां एक लोकल गुंडे के चक्कर में फंस जाते हैं. इस फिल्म में भरपूर कॉमेडी के साथ कई मजेदार चीजें देखने को मिली है.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
Madgaon Express: स्लो ओपनिंग से हुई कुणाल खेमू की फिल्म की शुरुआत, पहले दिन बटोरे इतने नोट