डीएनए हिंदी: मोस्ट अवेटेड सीरीज मेड इन हेवन सीजन 2 (Made In Heaven 2) का प्रीमियर वक्त से पहले कर दिया गया है. जी हां, पहले ये 11 अगस्त को रिलीज होने था पर अब ये एक दिन पहले ही रिलीज कर दिया गया है. ये सीरीज प्राइम वीडियो इंडिया (Amazon Prime India) पर स्ट्रीम हो रही है. इस बार फिर सीरीज में सोभिता धूलिपाला और अर्जुन माथुर नजर आने वाले हैं. फिल्म में कई और नए चेहरे भी नजर आए हैं. 

मेड इन हेवन सीजन 1 को लोगों ने काफी पसंद किया था. सीरीज हिट साबित हुई थी. इसमें दिखाया गया है कि तारा और करण मेड इन हेवन नाम की एक वेडिंग प्लानिंग एजेंसी चलाते हैं. सीरीज में उनका उलझा हुआ जीवन और एक रोलरकोस्टर राइड दिखाई गई. चार साल अब इसका दूसरा सीजन भी सामने आ गया है जिसकी घोषणा जोया अख्तर ने पोस्ट शेयर कर की है. 

मेड इन हेवन सीजन 2 में शोभिता धूलिपाला और अर्जुन माथुर के अलावा जिम सर्भ, मोना सिंह, कल्कि कोचलिन, शिबानी दांडेकर, शशांक अरोड़ा, दिया मिर्जा, मृणाल ठाकुर और त्रिनेत्रा नजर आने वाले हैं. चार साल के लंबे इंतजार के बाद रिलीज हुए सीजन 2 को काफी तरीफें मिल रही हैं. एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी द्वारा निर्मित, नए सीजन में कुछ नए चेहरे भी देखे जा रहे हैं.

सीजन 2 देखने के बाद लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. आप भी देखें X यानी ट्विटर पर लोग इसको लेकर कैसा रिस्पॉन्स दे रहे हैं. 

इस सीजन में कुल 7 एपिसोड हैं जो 60 मिनट या एक-एक घंटे के हैं. इस सीजन में सब्यसाची और अनुराग कश्यप का कैमियो भी देखने को मिला है. 

ये भी पढ़ें: Made In Heaven 2 में पहली बार दिखीं ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस, जानें कौन हैं त्रिनेत्रा हालदार

वहीं मेड इन हेवन 2 में त्रिनेत्रा हलदर चर्चा में रही हैं. त्रिनेत्रा पहली ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने एक्टिंग में कदम रखा है. ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही उनकी काफी चर्चा थी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Made In Heaven 2 drops early Sobhita Dhulipala Arjun Mathur Prime Video India series public review viral
Short Title
मेड इन हेवन ने इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तय समय से पहले दी दस्तक,
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Made In Heaven season 2 drops early
Caption

Made In Heaven season 2 drops early

Date updated
Date published
Home Title

मेड इन हेवन ने इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तय समय से पहले दी दस्तक, देख लोगों ने किया रिएक्ट 

Word Count
462