डीएनए हिंदी: मोस्ट अवेटेड सीरीज मेड इन हेवन सीजन 2 (Made In Heaven 2) का प्रीमियर वक्त से पहले कर दिया गया है. जी हां, पहले ये 11 अगस्त को रिलीज होने था पर अब ये एक दिन पहले ही रिलीज कर दिया गया है. ये सीरीज प्राइम वीडियो इंडिया (Amazon Prime India) पर स्ट्रीम हो रही है. इस बार फिर सीरीज में सोभिता धूलिपाला और अर्जुन माथुर नजर आने वाले हैं. फिल्म में कई और नए चेहरे भी नजर आए हैं.
मेड इन हेवन सीजन 1 को लोगों ने काफी पसंद किया था. सीरीज हिट साबित हुई थी. इसमें दिखाया गया है कि तारा और करण मेड इन हेवन नाम की एक वेडिंग प्लानिंग एजेंसी चलाते हैं. सीरीज में उनका उलझा हुआ जीवन और एक रोलरकोस्टर राइड दिखाई गई. चार साल अब इसका दूसरा सीजन भी सामने आ गया है जिसकी घोषणा जोया अख्तर ने पोस्ट शेयर कर की है.
मेड इन हेवन सीजन 2 में शोभिता धूलिपाला और अर्जुन माथुर के अलावा जिम सर्भ, मोना सिंह, कल्कि कोचलिन, शिबानी दांडेकर, शशांक अरोड़ा, दिया मिर्जा, मृणाल ठाकुर और त्रिनेत्रा नजर आने वाले हैं. चार साल के लंबे इंतजार के बाद रिलीज हुए सीजन 2 को काफी तरीफें मिल रही हैं. एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी द्वारा निर्मित, नए सीजन में कुछ नए चेहरे भी देखे जा रहे हैं.
सीजन 2 देखने के बाद लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. आप भी देखें X यानी ट्विटर पर लोग इसको लेकर कैसा रिस्पॉन्स दे रहे हैं.
Nitya Mehra in Made in Heaven @MadeInHeavenTv episode 1 nails our generation after generations obsession with fair skin! What a dig on all those salons, treatments and creams available in the market! #MadeInHeavenS2 @ZoyaAkhtarOff @reemakagti
— Sampada Vinod (@SampadaVinod) August 10, 2023
I would rate #MadeInHeavenS2 an honest 7/10. https://t.co/HftHlRiqfs
— disasterpersonified (@disastrousage) August 10, 2023
#MadeInHeavenS2 is pretty perfect. it's a major win for trans representation. every single actor is fantastic but mona singh kinda outshines em. it's very dense & layered & emotionally overwhelming. so i'll suggest taking it slow. but yeah, great, relevant stuff overall. pic.twitter.com/lWjWrDrNSM
— Pramit (@pramitheus) August 9, 2023
इस सीजन में कुल 7 एपिसोड हैं जो 60 मिनट या एक-एक घंटे के हैं. इस सीजन में सब्यसाची और अनुराग कश्यप का कैमियो भी देखने को मिला है.
ये भी पढ़ें: Made In Heaven 2 में पहली बार दिखीं ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस, जानें कौन हैं त्रिनेत्रा हालदार
वहीं मेड इन हेवन 2 में त्रिनेत्रा हलदर चर्चा में रही हैं. त्रिनेत्रा पहली ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने एक्टिंग में कदम रखा है. ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही उनकी काफी चर्चा थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मेड इन हेवन ने इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तय समय से पहले दी दस्तक, देख लोगों ने किया रिएक्ट