अमेरिका के लॉस एंजिल्स और कैलिफोर्निया के आसपास के जंगलों में लगी आग पूरे शहर में फैल चुकी है और ये बेकाबू हो गई है. इससे हॉलीवुड को बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है. इस भयावह आग में कई हॉलीवुड स्टार्स के घर जलकर राख हो गए हैं. वहीं प्रीति जिंटा ने इसको लेकर अपने दिल का दर्द बयां किया है. उन्होंने बताया कि इस आग में उनका परिवार सेफ है पर वो फिस भी इस तबाही से काफी दुखी हैं.
प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर एक अपडेट साझा किया. उन्होंने फैंस को आश्वस्त किया कि लॉस एंजिल्स में चल रही विनाशकारी और दिल दहला देने वाली जंगल की आग के बीच वो और उनका परिवार अभी के लिए सुरक्षित है. उन्होंने ट्वीट शेयर कर लिखा 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ऐसा दिन देखूंगी जब आग हमारे आस-पास के इलाकों को तबाह कर देगी.'
एक्ट्रेस ने लिखा 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ऐसा दिन देखूंगा जब ला में हमारे आस-पास के इलाकों में आग लग जाएगी, दोस्तों और परिवारों को या तो खाली कर दिया जाएगा या हाई अलर्ट पर रखा जाएगा, धुएं के आसमान से बर्फ की तरह राख गिरेगी और इस बात को लेकर डर और अनिश्चितता रहेगी कि अगर हवा शांत नहीं हुई तो क्या होगा और हमारे साथ छोटे बच्चे और दादा-दादी होंगे. मैं अपने आस-पास की तबाही देखकर दुखी हूं और भगवान का आभारी हूं कि हम अभी सुरक्षित हैं. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन लोगों के साथ हैं जो विस्थापित हुए हैं और इन आग में अपना सब कुछ खो चुके हैं. उम्मीद है कि हवा जल्दी ही शांत हो जाएगी और आग पर काबू पा लिया जाएगा. जान-माल को बचाने में मदद करने वाले सभी लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद. सभी सुरक्षित रहें.'
ये भी पढ़ें: अब कैसी है Tiku Talsania की हालत, ब्रेन स्ट्रोक के बाद बेटी ने दी हेल्थ अपडेट
इससे पहले ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने फैंस को इस भयानक तबाही का मंजर इंस्टा स्टोरी के जरिए दिखाया था. फिर बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसिंग क्वीन नोरा फतेही ने अपना दर्दनाक अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर किया था.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Los Angeles wildfires Preity Zinta
लॉस एंजिल्स में लगी भीषण आग के बीच कैसा है Preity Zinta का परिवार, एक्ट्रेस ने दिया अपडेट