डीएनए हिंदी: Liger Trailer Out: विजय देवरकोंडा (vijay deverakonda) की पहली बॉलीवुड फिल्म 'लाइगर' (Liger) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. मेगास्टार चिरंजीवी ने प्रभास के साथ तेलुगु में फिल्म के ट्रेलर को लॉन्च किया, वहीं दुलकर सलमान ने मलयालम में और रणवीर सिंह ने फिल्म के हिंदी ट्रेलर को सोशल मीडिया पर रिलीज किया है. पावर-पैक ट्रेलर में विजय देवरकोंडा को हंकलाने वाले किकबॉक्सर की भूमिका में देखा जा सकता है.

यहां देखें ट्रेलर

 

ट्रेलर में नजर आ रहे विजय देवरकोंडा का अंदाज काफी दमदार लग रहा है. ट्रेलर के मुताबिक, एक्टर अपने किरदार के लिए काफी मेहनत करते नजर आ रहे हैं. फिल्म में अन्य किरदारों में रम्या कृष्णन, अनन्या पांडे, चंकी पांडे और माइक टाइसन नजर आ रहे हैं. ट्रेलर की सबसे बड़ी यूएसपी बॉक्सिंग आइकॉन माइक टाइसन की एंट्री है, जिसमें वह काफी प्रॉमिसिंग लग रहे हैं.

विजय देवरकोंडा ने बीते दिनों अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया था जिसे फैंस ने काफी पसंद किया. इस फोटो में एक्टर बिना कपड़ों के पोज देते नजर आए. विजय ने इस फोटो को पोस्ट कर कैप्शन में लिखा- "एक फिल्म जिसने मेरा सब कुछ ले लिया. मानसिक और शारीरिक रूप से ये मेरी सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिका रही है. मैंने इसके लिए अपना सब कुछ दे दिया है! जल्द ही आ रहा है."

बता दें कि फिल्म ‘लाइगर’ एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जो कि हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी. इस फिल्म में माइक टायसन (Mike Tyson) का स्पेशल अपीयरेंस होगा. ‘लाइगर’ में राम्या कृष्णन, रोनित रॉय और मकरंद देशपांडे भी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें: Mike Tyson बॉलीवुड में दो बड़े स्टार्स संग कर रहे हैं धमाकेदार डेब्यू, जानें- क्या है पूरी कहानी

इस फिल्म का निर्देशन पुरी जगन्नाथ कर रहे हैं, जबकि करण जौहर (Karan Johar) ने ‘लाइगर’ (Liger) को प्रोड्यूस किया है. फिल्म 25 अगस्त, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Liger Trailer OUT Vijay Deverakonda Ananya Panday Mike Tyson film
Short Title
पूरे ट्रेलर में दिखे Vijay Deverakonda लेकिन Mike Tyson के आगे फीके
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Liger Trailer
Caption

Liger Trailer

Date updated
Date published
Home Title

Liger Trailer Out: पूरे ट्रेलर में दिखे Vijay Deverakonda लेकिन Mike Tyson के आगे फीके, मिलेगा बड़ा सरप्राइज